बहराइच में जमीन पर जबरन कब्जा करने पर तीन महिलाओं को 15 दिन की जेल
UPKeBol : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र में जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में तीन महिलाओं को 15 दिन की जेल हुई है। इन महिलाओ पर राजस्व व पुलिस टीम से विवाद और अभद्रता का भी आरोप है।
यह भी पढ़ें : जंगल पर निर्भरता कम करने के लिए युवाओं को रोजगार से जोड़ेगी न्यूज संस्था
- राजस्व व पुलिस टीम से विवाद और अभद्रता का भी है आरोप
जनपद बहराइच के तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा में घाघरा नदी की कटान से प्रभावित व्यक्ति राजू पुत्र रामआशीष को क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक ने अभिलेखों में दर्ज सीलिंग की भूमि गाटा संख्या 731 को आवासीय भूमि के रूप में दिया था। जिसपर गांव की कुछ महिलाओं ने कब्जा कर लिया।
कटान पीड़ित राजू ने उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई थी कि उसकी आवासीय भूमि जिस पर बनी उसकी झोपड़ी बनी थी उसको गांव की तीन दबंग महिलाओं ने उजाड़कर उसपर जबरन कब्जा कर लिया है।
लेखपाल रवि वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर व न्याय की गुहार लगाने पर राजस्व निरीक्षक जितेंद्र मिश्रा व साथी लेखपाल लालबहादुर शुक्ल व थाना सुजौली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचकर कार्यवाही के दौरान महिलाओं द्वारा राजस्व व पुलिस टीम से विवाद व अभद्रता की गई जिसपर उपजिलाधिकारी द्वारा तीन महिलाओं पर वारंट काटकर उन्हें 15 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया साथ ही कटान पीड़ित पीड़ित राजू को राजस्व टीम ने उसकी जमीन वापस दिलाई।
यह भी पढ़ें : जंगल पर निर्भरता कम करने के लिए युवाओं को रोजगार से जोड़ेगी न्यूज संस्था