- बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस का खौफ नदारद, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात… देखें Video
उवेश रहमान
बहराइच। जिले के थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कारीकोट के नथुनिया चौराहे पर स्थित देशी शराब के ठेके पर हुई चोरी की वारदात ने स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है। बीते 31 दिसंबर की रात चोर ने ठेके से ₹12,800 की नकदी चुरा ली। हैरानी की बात यह है कि चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, चोर की पहचान भी हो चुकी है, लेकिन ठेकेदार के कहने पर अब तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। इस घटना ने पुलिस प्रशासन और स्थानीय कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें : गोंडा में पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह का छलका दर्द…झुट्ठों के शहर में मैं सच बोल बैठा… देखें Video
थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कारीकोट के नथुनिया चौराहा स्थित देशी शराब के ठेके पर चोरी की घटना ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते 31 दिसंबर की रात हुई इस वारदात में चोर ने ठेके से ₹12,800 की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
चोरी की पूरी घटना
मुनीम शत्रोहन ने बताया कि चोरी की यह घटना रात में हुई और सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। चोर की पहचान गांव के ही एक युवक के रूप में हो चुकी है, लेकिन अभी तक चोरी की गई रकम पुलिस बरामद नहीं कर सकी है।
ठेकेदार के कहने पर पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं
चौंकाने वाली बात यह है कि ठेकेदार के कहने पर चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई है। इस मामले ने न केवल ठेकेदार की मंशा पर सवाल उठाए जा रहे हैं, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।
स्थानीय लोगों में रोष
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता और ठेकेदार की चुप्पी ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
यहां देखें Video 👇
मुख्य बिंदु:
1- घटना का स्थान: ग्राम पंचायत कारीकोट, नथुनिया चौराहा।
2- चोरी की रकम: ₹12,800।
3- घटना की तारीख: 31 दिसंबर की रात।
4- चोर की पहचान: गांव का ही युवक।
5- पुलिस में शिकायत: ठेकेदार के कहने पर दर्ज नहीं।