- रेनकट से खराब हुई सरयू नहर की कच्ची सड़क, आवागमन को बढ़ी मुश्किलें, सिचाई विभाग ने कहा वन विभाग नही दे रहा मंजूरी
- चफ़रिया के सीताराम पुरवा से बाजपुर बनकटी होकर चहलवा के चमन चौराहा निकलती है सड़क
- इसी मार्ग पर अगले सप्ताह से बड़ी संख्या में रवाना होगा कावड़ियों का जत्था
उवेश रहमान : बहराइच। चफ़रिया के सीताराम पुरवा से बाजपुर बनकटी होकर चहलवा के चमन चौराहा को जोड़ने वाली सड़क रेनकट से पूरी तरह खराब हो गई है। कच्ची सड़क के ख़राब होने से आवागमन की मुश्किलें बढ़ गयीं है, इस मामले मे सड़क की मरम्मत करवाने का जिम्मा संभाले सिचाई विभाग ने कहा वन विभाग मंजूरी नही दे रहा है। जिसके चलते मरम्मत कार्य नहीं शुरू हो पा रहा है। जबकि इसी मार्ग पर अगले सप्ताह से बड़ी संख्या में कावड़ियों का जत्था रवाना होगा।
यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से अलंकृत हुए बागपत के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी विपुल जैन
जनपद बहराइच के तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र में रेनकट से क्षतिग्रस्त हुई सड़क बड़े हादसे को दावत दी रही है। चफ़रिया के सीताराम पुरवा से बाजपुर बनकटी होते चहलवा के चमन चौराहा निकलने वाले सरयू नहर की कच्ची सड़क बीते सप्ताह भारी बारिश में रेनकट की चपेट में आ गई।
सरयू नहर का यह कच्चा मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, चार पंहिया समेत भारी वाहन निकलने वाले इस मार्ग पर अब साइकिल व मोटरसाइकिल निकलना मुश्किल है। क्षतिग्रस्त सड़क हादसे के दावत तो दे ही रहा है लेकिन जल्द ही इसे दुरुस्त न कराया गया तो अगली बारिश मे नहर पूरी तरह कट सकती है, और लापरवाही के कारण नहर का पानी दर्जनों गांवों में बाढ़ के हालात पैदा कर सकता है।
ग्राम प्रधान बरखड़िया जयप्रकाश ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात की है जिनके द्वारा बताया गया है कि वन विभाग सेंक्चुरी का हवाला देकर सड़क को दुरुस्त कराने नही दे रहा है। वहीं इस मामले में प्रभागीय वनाधिकारी बी शिवशंकर ने से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है सिचाई विभाग द्वारा मामले से लिखित रूप में अवगत कराने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से अलंकृत हुए बागपत के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी विपुल जैन