- भक्तों के लिए कौतुहल का विषय बना राममंदिर में पहुंचा वानर, मानो हनुमान जी साक्षात रामजी के दर्शन को आए
Monkey reached Ram temple becoming a subject of curiosity for Ayodhya devotees : अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद मंगलवार को एक वानर गर्भगृह में प्रवेश कर उत्सव मूर्ति तक पहुंच गया। दर्शनार्थियों के बीच यह वानर कौतुहल का विषय बना रहा। मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने इस संबंध में अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लगा कि मानो हनुमान जी रामलला के दर्शन को आए हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच में सड़क पर कार के आगे-आगे चलता रहा तेंदुआ, सहमे राहगीर…Video वायरल
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा मंगलवार रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर में हुई इस कौतुहलपूर्ण घटना का वर्णन’ किया गया। ट्रस्ट द्वारा किये गये पोस्ट में कहा गया, ”आज सायंकाल लगभग 5:50 बजे एक बंदर दक्षिणी द्वार से गूढ़ मंडप से होते हुए गर्भगृह में प्रवेश करके उत्सव मूर्ति के पास तक जा पहुंचा। बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने वानर को वहां पहुंचते हुए देखा।’’
पोस्ट में आगे कहा गया,‘‘ सुरक्षाकर्मी बंदर की ओर यह सोच कर भागे कि कहीं वह उत्सव मूर्ति को जमीन पर न गिरा दे। परन्तु जैसे ही पुलिसकर्मी बंदर की ओर दौड़े, वैसे ही बंदर शांतभाव से उत्तरी द्वार की ओर चला गया। द्वार बंद होने के कारण वह पूर्व दिशा की ओर बढ़ा और दर्शनार्थियों के बीच में से होता हुआ बिना किसी को कष्ट पहुंचाए पूर्वी द्वार से बाहर निकल गया।”
यह भी पढ़ें : बहराइच में सड़क पर कार के आगे-आगे चलता रहा तेंदुआ, सहमे राहगीर…Video वायरल