- पहले पावरहाउस में घुसा तेंदुआ फिर पड़ोस के घर में लगाई छलांग, बाल-बाल बचे विद्युत कर्मी लेकिन बछड़े को बनाया निवाला
- मंगलवार की रात जगह-जगह उत्पात करते रहे तेंदुए, दहशत जदा रहे लोग
उवेश रहमान : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में मंगलवार की रात तेंदुओं के नाम रही, सुजौली रेंज के रमपुरवा गांव में तेंदुए के हमले से जहां कोहराम मचा रहा वही इसी जंगल परिक्षेत्र में स्थित पावरहाउस में पहले तेंदुआ घुसा फिर पड़ोस के घर में छलांग लगा दी। तेंदुए के हमले को देखकर विद्युत कर्मी शोर मचाते हुए भागे जिससे वह बाल-बाल बच गए लेकिन घर में घुसते ही तेंदुए ने एक बछड़े को निवाला बना लिया। पूरी रात तेंदुए के उत्पात के चलते क्षेत्र के लोग दहशत जदा रहे, सभी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच में घर में घुसे तेन्दुए के जबड़े से जिगर के टुकड़े को छुड़ाने के लिए भिड़ गयी मां, 10 मिनट तक संघर्ष के बाद मासूम को छोड़ जंगल की ओर गया तेंदुआ… देखें Video

आपको बताते चलें कि जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र के सदर बीट अंतर्गत कैलाशपुरी आबादी में स्थित 33/11 केवी बिजली पावरहाउस में मंगलवार की मध्य रात को एक तेंदुआ घुस गया। तभी ड्यूटी पर तैनात एसएसओ सुरेंद्र कुमार व अमित कुमार राव ने हाका लगाते हुए कमरे का दरवाजा बंद करके जान बचाई। इस दौरान करीब 10 मिनट तक शोर मचाने के बाद तेंदुआ पावरहाउस से निकल कर आबादी में चला गया।

आबादी में पहुंचे तेंदुए ने राजेश पुत्र निमाई चंद के बछड़े पर हमला कर दिया। बछड़े की छटपटाहट से घर के लोगों की नींद खुली तभी सभी हाका लगाने लगे जिससे तेंदुआ बछड़े को मारकर जंगल में भाग गया। घटना की सूचना लोगों ने वन विभाग को दी। सुबह मौके पर पहुचे वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने लोगों को सतर्क किया। रेंजर ने बताया कि बीट वन रक्षक अब्दुल सलाम को वाचरों के साथ गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।