- बहराइच में शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक से भेंट कर किया स्वागत
- स्वागत करते हुए शिक्षक नेताओं ने जनपद के शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए यथाशीघ्र निस्तारण करवाने की कही बात
बहराइच। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपदीय पदाधिकारियों के एक शिष्ट मंडल ने जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में बुधवार को नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक श्री मनोज कुमार अहिरवार से भेंट कर जनपद के शिक्षकों की ओर से उनका स्वागत किया और जनपद के शिक्षकों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए उनके यथाशीघ्र निस्तारण की मांग की।
यह भी पढ़ें : झांसी कलेक्ट्रेट में लेखपाल का ज्वाइनिंग लेटर मिलते ही पत्नी ने पति से कसा किनारा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपदीय पदाधिकारियों के शिष्ट मंडल ने नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार का स्वागत करते हुए उन्हें जिले के शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया।
शिक्षक नेताओं ने नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक को जनपद के शिक्षकों के अवशेष मंहगाई भत्ता, मूल्यांकन पारिश्रमिक के भुगतान, 31 मार्च को अवकाश ग्रहण किये शिक्षकों के देय अवशेषों, कतिपय प्रधानाचार्यों के हस्ताक्षर प्रमाणित करने, एनपीएस की कटौती खाते में शो करने, शिक्षकों और संघ के पदाधिकारियों से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा उनकी गरिमा के अनुरूप व्यवहार करने आदि विन्दुओं पर चर्चा के उपरान्त नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक ने इनके शीघ्र निदान का आश्वासन दिया। सरकार और शासन के मानस के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के विभन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया।
यह भी पढ़ें : झांसी कलेक्ट्रेट में लेखपाल का ज्वाइनिंग लेटर मिलते ही पत्नी ने पति से कसा किनारा