- नेपाली युवक का शव गेरुआ नदी में बहकर पहुंचा इंडिया, कतर्नियाघाट जंगल के घाघरा बैराज में उतराती मिली लाश… देखें Video
- सुजौली पुलिस ने शव को बरामद कर नेपाल पुलिस को सौंपा
उवेश रहमान
बहराइच। एक नेपाली युवक का शव शुक्रवार को नेपाल से गेरूआ नदी में बहकर इंडिया पहुंच गया। कतर्नियाघाट जंगल के गेरुआ नदी में बहकर आया शव घाघरा बैराज पर उतराता मिला। सुजौली पुलिस ने शव को बरामद कर लिखा पढ़ी के बाद लाश को नेपाल पुलिस को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें : बहराइच के सिंचाई कॉलोनी गिरिजापुरी के भवनों पर अवैध कब्जा, प्रभावित हो रहा कतर्नियाघाट सेंक्चुरी परिक्षेत्र का पर्यावरण
बैराज पर पानी के बीच शव उतराने की सूचना पाकर सुजौली थानाध्यक्ष ने दलबल के साथ मौके पर पहुचकर शव को पानी से बाहर निकलवाया। जिसके बाद शव की शिनाख्त की गयी। मृतक के जेब से उसका परिचय पत्र बरामद हुआ जिससे उसकी पहचान प्रदीप चंद्र फोटोग्राफर के रूप में हुई। युवक की शिनाख्त होने के बाद सूचना नेपाल भेजी गई, जहां से नेपाल पुलिस टीम ने पहुचकर कागजी कार्यवाही के साथ शव को कब्जे में ले लिया।
थानाध्यक्ष हरीश सिंह ने बताया कि युवक की पहचान उसकी आईडी कार्ड से हुई है, जिसमें उसका नाम प्रदीप चंद पुत्र धन बहादुर चंद निवासी धनगढ़ी वार्ड नंबर 6 जिला कैलाली नेपाल के रूप में हुई है। नेपाल पुलिस ने बताया कि युवक पिछले सात दिनों से लापता था जिसकी तलाश की जा रही थी।