UPKeBol : हापुड़। यूपी का हापुड़ जिले में एक युवक शादी में चलने की बात कह कर किशोर को घर से बुला लाया। फिर किशोर को गांव के बाहर एकांत में नलकूप पर ले जाकर बियर पिलाई इसके बाद युवक ने अवैध अप्राकृतिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। किशोर के मना करने पर शराब के नशे में धुत आग बबूला युवक ने किशोर पर ईंट से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद युवक किशोर के शव को कंधे पर लादकर 1 किलोमीटर दूर ले जाकर गाजियाबाद जिले में फेंका। सुबह लाश मिलने के बाद पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक की शिनाख्त होने के बाद परिजनों से पूछताछ के आधार पर आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है, आरोपी युवक ने अप्राकृतिक संबंध बनाने से इनकार करने पर किशोर की हत्या करने की बात स्वीकार की है।
यह भी पढ़ें : समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला दक्षिण एशिया का पहला देश बना नेपाल
हत्या का यह चौंकाने वाला मामला हापुड़ और गाजियाबाद जिले की सीमा क्षेत्र का है। आपको बताते चले कि हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना अंतर्गत पबला गांव निवासी कुलदीप और 16 वर्षीय सन्नी उर्फ़ भूरा आपस में दोस्त थे। सुबह हापुड़ और गाजियाबाद जिले की सीमा पर हापुड़ के पिलखुआ और गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर ग्रामीणों ने एक किशोर की लाश नग्न अवस्था में पड़ी देखी। मृतक किशोर के चेहरे पर गंभीर जख्म के निशान थे।
इस पर ग्रामीणों ने भोजपुर थाने की पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची भोजपुर थाने की पुलिस ने हापुड़ के पिलखुवा थाने की पुलिस को सूचना देकर लाश को कब्जे में लेने की बात कही। काफी देर तक मामला सीमा विवाद में उलझा रहा। घटना की सूचना पाकर गाजियाबाद के मोदीनगर के एसीपी ज्ञानप्रकाश राय के निर्देश पर भोजपुर थाने की पुलिस ने किशोर की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पंचनामा के दौरान लाश के शिनाख्त का प्रयास शुरू हुआ। कुछ देर बाद लाश की पहचान पबला गांव निवासी सन्नी उर्फ भूरा के रूप में हुई। परिजनों को बुलवाया गया तो उन्होंने शव की पहचान कर ली। हालांकि इस दौरान भोजपुर थाने की पुलिस लिखा पढी कुछ कर चुकी थी जिसके चलते थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए लाश को भिजवाया। आगे की कार्यवाही की जिम्मेदारी पिलखुवा थाने की पुलिस को सौंपी गई।
पिलखुवा थाने के प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह ने बताया कि लाश की शिनाख्त करने वाले मृतक के भाई अरविंद ने पूछताछ में बताया कि रात में गांव का निवासी कुलदीप एक शादी समारोह में जाने के लिए सन्नी को बुलाने घर आया था, भाई सन्नी कुलदीप के साथ ही चला गया था। इस पर पुलिस ने कुलदीप की घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पहले तो कुलदीप इधर-उधर के बहाने बनाता रहा फिर पुलिस की सख्ती पर टूट गया।
जानिए कुलदीप ने कैसे दिया हत्या की घटना को अंजाम
कुलदीप ने पुलिस को बताया कि सन्नी को रात में शादी के बहाने घर से बुलाकर वह गांव के बाहर जंगल के किनारे नलकूप पर ले गया। आरोपी कुलदीप ने पुलिस को बताया कि उसने अपने लिए शराब खरीदी जबकि सन्नी के लिए बीयर की बोतल खरीदा। नलकूप पर दोनों ने छक कर शराब और बियर का सेवन किया। कुलदीप ने कहा कि शराब पीने के बाद उसने सन्नी पर अवैध अप्राकृतिक संबंध के लिए दबाव बनाया लेकिन सन्नी इनकार करने लगा, इसके चलते शराब के नशे में पास में पड़ी ईंट से उसके सिर पर वार कर दिया जिससे मौत हो गई। कुलदीप ने बताया कि रात में ही वह सनी की लाश को कंधे पर लाद कर गाजियाबाद जिले की सीमा में स्थित जंगल में छोड़ आया था।
आरोपी को भेज दिया गया है जेल
हापुड़ के एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि आरोपी कुलदीप द्वारा जुर्म स्वीकार किए जाने के बाद उसकी निशानदेही पर घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त ईंट को बरामद कर लिया गया है, वहीं मृतक के भाई अरविंद की तहरीर पर आरोपी कुलदीप के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला दक्षिण एशिया का पहला देश बना नेपाल