- बहराइच में हुआ किशोरी क्रिकेट तथा कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन, किशोरियों ने दिखाया दमखम
- देहात संस्था की ओर से गिरिजापुरी में किया गया क्रिकेट तथा कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन
Teenage cricket and kabaddi tournament organized in Bahraich, teenage girls showed their strength : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। बहराइच जिले के कतर्निया घाट जंगल क्षेत्र में स्थित शारदा सहायक परियोजना इंटर कॉलेज गिरिजापुरी के मैदान में किशोरी क्रिकेट तथा कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन शनिवार को हुआ। कॉलेज में पढ़ने वाली विभिन्न गांव की किशोरियों ने क्रिकेट तथा कबड्डी टूर्नामेंट प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाते हुए प्रतिभा का प्रदर्शन किया। देहात संस्था की ओर से आयोजित टूर्नामेंट में छात्राओं की हौसला अफजाई कर उन्हें सम्मानित भी किया गया।
यह भी पढ़ें : बहराइच में पुलिस ने एसएसबी के साथ पैदल गश्त कर दिलाया सुरक्षा का एहसास
देहात इंडिया की कार्यकारी निदेशक देवयानी चतुर्वेदी के कुशल निर्देशन में आज शनिवार को बिछिया क्षेत्र के गिरिजापुरी में स्थित शारदा सहायक परियोजना इंटर कॉलेज के प्रांगण में पंक्षी परियोजना के तहत किशोरी क्रिकेट तथा कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ देहात इंडिया की कार्यकारी निदेशक देवयानी ने फीता काटकर किया।
क्रिकेट टूर्नामेंट में गिरिजापुरी से सरिता (कप्तान), कृष्ण, राहुल, संध्या, रिंकी, लक्ष्मी, रजनी, किरण, ममता, अंजली तथा रेणु ने टीम A का नेतृत्व किया। इसी प्रकार रूपईडीहा से अंजली (कप्तान), निशा, सुमन, चांदनी, शिव, अर्मिता, पल्लवी, आशिष, संगीता, साधना तथा रीना ने टीम B का प्रतिनिधित्व किया।
सर्वप्रथम टीम A ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए और उपविजेता रही। इसी तरह टीम B ने लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाकर विजेता घोषित हुई। टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली सभी किशोरीयाँ देहात इंडिया द्वारा निर्मित किशोर-किशोरी समूह से हैं। भोजन पश्चात किशोरियों द्वारा कबड्डी टूर्नामेंट में भी प्रतिभाग किया गया जिसमें गिरिजापुरी टीम विजेता रही।
इस अवसर पर देहात इंडिया के कार्यकारी निदेशक देवयानी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिव्याशु, मानव सुरक्षा नेतृत्वकर्ता हसन फिरोज, जिला समन्वयक मो. ईमान, मो. यूसुफ, बाल सुरक्षा अधिकारी मो. मुजम्मिल, मास्टर ट्रेनर फिरदौस तथा सरिता के देवेश, अशोक, निर्मला, अवधेश, शालिनी, गीता प्रसाद उपस्थित रहे। टूर्नामेंट का उद्देश्य किशोरियों में खेल भावना का विकास तथा आत्मविश्वास जागृत करना था।
यह भी पढ़ें : बहराइच में पुलिस ने एसएसबी के साथ पैदल गश्त कर दिलाया सुरक्षा का एहसास