- शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की वित्त एवं लेखाधिकारी से सफल वार्ता
- सभी मांगों पर वित्त एवं लेखा अधिकारी की सहमति, जल्द होगा समाधान
बहराइच। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षक समस्याओं को लेकर वित्त एवं लेखा अधिकारी वीरेश कुमार से लेखा कार्यालय में वार्ता की। इस बैठक का नेतृत्व संघ के जिला अध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने किया। वार्ता के दौरान शिक्षकों की 11 महत्वपूर्ण मांगों पर चर्चा हुई और सकारात्मक माहौल में समाधान निकालने का आश्वासन दिया गया।
यह भी पढ़ें : नेपाली भाषा में पहली बार प्रकाशित होगी दुर्गा सप्तशती, गीता प्रेस ने शुरू की तैयारियाँ

वित्त एवं लेखा अधिकारी से वार्ता के प्रमुख बिंदु और लिए गए फैसले
- जीपीएफ लेखा पर्ची: जिन शिक्षकों का जीपीएफ कट रहा है, उन्हें अप्रैल के पहले सप्ताह तक लेखा पर्ची उपलब्ध कराई जाएगी।
- ऑनलाइन लेखा विवरण: सभी शिक्षकों का लेखा विवरण अप्रैल माह के पहले सप्ताह से ऑनलाइन कर दिया जाएगा।
- सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन: पेंशन व अन्य भुगतान सुनिश्चित करने के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
- प्रान किट का वितरण: जिन शिक्षकों को अब तक प्रान किट नहीं मिली है, वे आवेदन देकर इसे प्राप्त कर सकते हैं।
- एनपीएस कटौती: शिक्षक अपने एनपीएस कटौती आवेदन सीधे वित्त एवं लेखा अधिकारी को सौंपें, जिससे कार्य शीघ्रता से पूरा हो सके।
- चयन वेतनमान: संगठन की मांग पर सभी स्वीकृत आदेशों का निस्तारण किया गया।
- अवरुद्ध वेतन मामलों का समाधान: लंबित 56 मामलों में से 46 मामलों का निस्तारण हो गया, शेष 10 मामलों का समाधान 12 मार्च 2025 तक किया जाएगा।
- दिव्यांग भत्ता: दिव्यांग शिक्षकों के लिए भत्ते को ₹400 से बढ़ाकर ₹1000 किया जाएगा। जिन शिक्षकों को अभी तक यह लाभ नहीं मिल रहा, वे आवेदन कर इसका लाभ ले सकते हैं।
लेखा अधिकारी का सहयोगात्मक रवैया
शिक्षक अधिकारों और समस्या समाधान हेतु सदैव तत्पर : विद्या विलास पाठक
इस अवसर पर वार्ता में प्रांतीय संयुक्त मंत्री एवं चित्तौरा मंत्री भूपेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, जिला महामंत्री यादवेंद्र यादव, जिला मीडिया प्रभारी भानु प्रताप मिश्रा, जिला संरक्षक एवं मंत्री हुजूरपुर अश्वनी सिंह, वरिष्ठ नेता चित्तौरा कोषाध्यक्ष अनीस अहमद, फखरपुर मंत्री सुभाष वर्मा, कैसरगंज कोषाध्यक्ष जिला प्रतिनिधि आसिफ अली, फखरपुर कोषाध्यक्ष बाबूलाल मौर्य, शिक्षक नेता अंजनी कुमार पांडे सहित कई शिक्षक नेता प्रतिनिधि मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : नेपाली भाषा में पहली बार प्रकाशित होगी दुर्गा सप्तशती, गीता प्रेस ने शुरू की तैयारियाँ