UPKeBol : लखनऊ/बहराइच। परिषदीय स्कूलों में बिना संसाधन के शिक्षकों और छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी के मामले को लेकर शिक्षक निरंतर उग्र होते जा रहे हैं। मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर बहराइच समेत यूपी के सभी जिलों में जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकों ने हड़ताल के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। बहराइच में लगभग पांच हजार शिक्षकों ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं इसी तरह अन्य जिलों में भी शिक्षकों ने हड़ताल पर सहमति जता दी है, ऐसे में यूपी के स्कूलों में हड़ताल तय मानी जा रही है। अब सिर्फ प्रांतीय नेतृत्व के घोषणा का इंतजार है। हड़ताल की घोषणा 1 दिसंबर को प्रदेश भर के ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर आयोजित धरना प्रदर्शन के बाद हो सकती है। प्रदेशव्यापी हड़ताल के साथ शिक्षक चक्का जाम का भी निर्णय ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच के नानपारा सीएचसी में मनबढों का उत्पात

उत्तर प्रदेश के महानिदेशक शिक्षा द्वारा 14 रजिस्टर व ऑनलाइन शिक्षक विद्यार्थी हाजिरी का फरमान जारी कर दिया गया है लेकिन शिक्षकों को कोई भी संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। शिक्षकों की पूर्व की मांगे भी लंबित है उस पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। जिसके चलते परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक आंदोलित हो उठे हैं। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व की ओर से इस मामले में सप्ताह भर पूर्व ही महानिदेशक शिक्षा को पत्र भेजकर ऑनलाइन हाजिरी का आदेश वापस लेने की मांग की है।
इसके साथ ही प्रांतीय नेतृत्व ने प्रदेश भर के जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकों को आगामी आंदोलन की रूपरेखा तय करने और हड़ताल का निर्णय करने के लिए सहमति देने की बात कही थी। इसके लिए प्रांतीय नेतृत्व ने 21 नवंबर की तिथि घोषित की थी।
उसी के तहत मंगलवार को बहराइच समेत प्रदेश के अन्य जिलों में न्याय पंचायत स्तर पर बैठकों का आयोजन कर शिक्षकों से सहमति पत्र मांगा गया। बैठकों में शिक्षकों ने अपने हक और अधिकार के लिए संगठन के साथ होने की बात कहते हुए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ बहराइच के अध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने बताया कि जनपद के सभी विकास खंड क्षेत्र में शिक्षकों से सामूहिक रूप से न्याय पंचायत वार बैठक करके मंगलवार को सहमति पत्र प्राप्त किया गया है। अध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि आगामी 1 दिसंबर को विकासखंड स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।
सहमति पत्रों के आधार पर प्रांतीय निर्णय के क्रम में पूरे देश में चक्का जाम हड़ताल किया जाएगा। मांगे जब तक पूरी नहीं होगी। हमको संसाधन जब तक उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे।तब तक हम शिक्षक अपने निजी मोबाइल से ऑनलाइन शिक्षकों व छात्रों की हाजिरी नहीं देंगे।

अध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि आज मंगलवार को जिले के सभी ब्लॉक और न्याय पंचायतों में हुई बैठक के दौरान लगभग 5000 शिक्षकों ने संगठन के साथ होने पर हामी भरते हुए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। अध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि सरकार हठवादिता त्याग कर शिक्षकों की लंबित मांगों को पूरा करें साथ ही सरकार शिक्षकों को सिर्फ पढ़ाने दे और उनसे अतिरिक्त कार्य लेना बंद करें।
जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के आंदोलन को प्राथमिक शिक्षक संघ का भी समर्थन
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने कहा कि शिक्षक हितों में किया जा रहे आंदोलन के लिए सभी संगठनों शैक्षिक संगठन से सहयोग मांगा गया था। अध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षक हितों के लिए किया जा रहे हैं जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के आंदोलन के साथ होने की बात कही है। अध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि आगामी 1 दिसंबर को ब्लाकों पर होने वाले धरना प्रदर्शन में जूनियर हाई स्कूल शिक्षकों के साथ प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे।
यह भी पढ़ें : बहराइच के नानपारा सीएचसी में मनबढों का उत्पात