फरीद अंसारी, उवेश रहमान: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम व गणतंत्र दिवस को लेकर जनपद बहराइच के भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी है। सीमा पर सुरक्षा को लेकर एसएसबी अलर्ट मोड पर है। एसएसबी की टीम पुलिस और वन विभाग के साथ लगातार गश्त कर सीमा पर पैनी नज़र बनाए हुए हैं।

यह भी देखें – बहराइच : कतर्नियाघाट सेंचुरी के मुर्तिहा रेंज में मृत मिला तेंदुआ, हड़कंप ☞ https://upkebol.com/bahraich-leopard-found-dead-in-murtiha-range-of-katarniaghat-century-panic/
शुक्रवार को जनपद के कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी 70वी बटालियन की टीम ने कोतवाली मुर्तिहा व वन विभाग तथा नेपाल एपीएफ की टीम के साथ सीमा के नोमेन्सलैंड पर संयुक्त गश्त कर सतर्कता अभियान चलाकर सीमा पर सुरक्षा का भरोसा जताया है। एसएसबी कैम्प 70वी बटालियन निशानगाड़ा के सहायक कमांडेंट शैलेश कुमार व उप निरीक्षक अंचल सिंह के नेतृत्व में सीमा पर सतर्कता अभियान के तहत गश्त कर भारत-नेपाल के बीच आवागमन करने वालों की तलाशी की गई इस दौरान लोगों के पहचान पत्र चेक कर उन्हें आने-जाने दिया गया।

यह भी देखें- प्रेमी ने प्रेमिका को घर बुलाया फिर सीने पर झोंक दिया फायर, मौत ☞ https://upkebol.com/boyfriend-called-girlfriend-home-then-opened-fire-on-her-chest-death/
सहायक कमांडेंट शैलेश कुमार ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस को लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सीमा पर सतर्कता बढ़ाई गई है, एसएसबी की टीम वन विभाग व पुलिस विभाग के साथ लगातार गश्त कर रही है जिसमें नोमेन्सलैंड पर पेट्रोलिंग में नेपाल की एपीएफ भी हिस्सा ले रही है। संयुक्त गश्त में हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, शब्बीर अहमद, डिप्टी रेंजर सत्य प्रकाश वर्मा, एसआई नरेशचंद्र, वाचर सुरेश कुमार, बरसाती, नेपाल एपीएफ के एएसपी कमल किशोर, बीरबल चौधरी आदि मौजूद रहे।