- भरथापुर के ग्रामीणों की मदद को आगे आई एसएसबी, जंगली हाथियों के आतंक से बेहाल गांववालों को मिली राहत
उवेश रहमान
बहराइच। उत्तर प्रदेश के कतर्नियाघाट रेंज में बसे भरथापुर गांव के लोग इन दिनों जंगली हाथियों के आतंक से परेशान हैं। बीते कुछ दिनों में हाथियों ने कई घरों को तोड़ दिया और घरों में रखा अनाज भी चट कर गए। इससे ग्रामीणों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया। ऐसे कठिन समय में सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने मदद का हाथ बढ़ाया और जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराया।
यह भी पढ़ें : बहराइच : गांव में घुसे तेंदुए ने ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ा कर नोंचा, भगाने के दौरान तीन ग्रामीण घायल… देखें Video
जंगली हाथियों ने मचाया कोहराम
भरथापुर गांव, जो जंगल के बीच बसा हुआ है, पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथियों के हमलों का शिकार हो रहा है। हाथियों ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया, जिससे ग्रामीण बेघर हो गए। इतना ही नहीं, हाथी घरों में रखा खाद्यान्न भी खा गए, जिससे गांव के कई परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं।
एसएसबी ने बढ़ाया मदद का हाथ
गांववालों की इस परेशानी को देखते हुए सशस्त्र सीमा बल (SSB) के कतर्नियाघाट रेंज के कंपनी कमांडर, उप निरीक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में जवानों ने जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा। इस सहायता से ग्रामीणों को थोड़ी राहत मिली और वे मुश्किल वक्त में दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर पाए।
गांववालों ने जताया आभार
एसएसबी की इस मदद से ग्रामीणों में राहत की सांस ली। गांव के लोगों ने जवानों का आभार जताया और उम्मीद जताई कि प्रशासन भी इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की दिशा में कदम उठाएगा।
भरथापुर गांव में जंगली हाथियों का आतंक चिंता का विषय बन गया है। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को इस समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है, ताकि गांव के लोगों को बार-बार ऐसी मुश्किलों का सामना न करना पड़े।