- बहराइच में हादसे का सबब बने सड़क के गड्ढे से बचाव के लिए समाजसेवियों ने लगाया रेडियम
- जान जोख़िम में डालकर लोग करते हैं आवागमन, कई बार उठी आवाज लेकिन विभाग मौन
Social workers applied radium to protect against road potholes which became the cause of accidents in Bahraich : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। मिहीपुरवा-बिछिया सड़क मार्ग का पिछले वर्ष ही पुर्ननिर्माण हुआ है, लेकिन घटिया निर्माण के चलते अब यह सड़क जगह जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है। जिससे मार्ग हादसे का सबब बना हुआ है। सड़क के गड्ढे से बचाव के लिए समाजसेवियों ने रविवार को रेडियम लगा कर मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को सजग करने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें : बहराइच में मां के पास से बच्चे को आधीरात को उठा ले गया जानवर, क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद मचा कोहराम
जहां चार पंहिया व दो पंहिया वाहन के अक्सर दुर्घटनाग्रस्त होने का भय बना रहता हैं। वहीं अक्सर लोगों को गड्ढे में हिचकोले खाने और दुर्घटना से बचने के लिए अचानक ब्रेक लगाना पड़ता है। कई बार लोग अनजाने में गड्ढे से तेज गति से वाहन निकालते हैं जिससे उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो जाती है।

इस समस्या के बारे में कई बार लोगों ने सड़क मरम्मत की बात नेता व अधिकारियों से कही है लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। रविवार को वन अधिकार समिति के अध्यक्ष समाजसेवी सरोज गुप्ता व आजाद घोसी ने गड्ढे से लोगों को सतर्क करने के लिए उसके आसपास रेडियम लगाया है जिससे लोग रेडियम देखकर सतर्क हो जाए और सावधानी के साथ आवागमन करें।