- रिसिया के श्री सरस्वती इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिताओं में समीर, रिजवान अली और आदित्य ओझा रहे अव्वल
- रिसिया के श्री सरस्वती इंटर कॉलेज में “सेवा पखवाड़ा में विकसित भारत अंतर्गत आयोजित हुए विविध कार्यक्रम
- सेवा पखवाड़ा” के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाया दमखम
रिसिया : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले के रिसिया टाउनएरिया में स्थित श्री सरस्वती इंटर कॉलेज में शनिवार को “सेवा पखवाड़ा के तहत विकसित भारत-20467 के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय जायसवाल रहे। विपरीत मौशम और लगातार बारिश के बावजूद छात्र/छात्राओं में गजब का उत्साह बना रहा। छात्रों ने आयोजित प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया।
यह भी पढ़ें : मोतीपुर वन बैरियर पर प्याज़, टमाटर पेश कीजिए और वाहन को बैरियर पार ले जाइए… देखें प्याज़ और टमाटर का घूस लेते Video
सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम में सर्व प्रथम मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रधानाचार्य घनश्याम बाजपेयी ने मुख्य अतिथि को माला पहनाकर, बैज लगाकर तथा अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रमों के अंतर्गत तीन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई- निबंध लेखन प्रतियोगिता, कला/पेन्टिंग प्रतियोगिता तथा संवाद/संभाषण प्रतियोगिता। विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में समीर खान-12B ने प्रथम स्थान, राहुल कुमार चौहान-11B ने द्वितीय स्थान तथा दानिश-12B ने तृतीय स्थान हासिल किया। कला/ पेंटिंग प्रतियोगिता में रिजवान अली-9 ब2 ने प्रथम स्थान, प्रीति-12B ने द्वितीय स्थान तथा विकास कुमार यादव 11 B ने तृतीय स्थान प्राप्त किये। जबकि संवाद/ संभाषण प्रतियोगिता में आदित्य ओझा-11B और तौसीब अहमद-11B ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किये। इन सभी को मुख्य अतिथि के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र और मैडल प्रदान किये। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग प्रमाण पत्र दिया गया।
मुख्य अतिथि संजय जायसवाल ने वोकल फ़ॉर लोकल तथा मेक इन इंडिया के महत्ता पर प्रकाश डालते इसके आर्थिक पहलुओं तथा प्रभावों को बच्चों को समझाते हुए इसे पूरी शिद्दत से अपने व्यवहार में अपनाने पर जोर दिया।
प्रधानाचार्य घनश्याम बाजपेयी ने वोकल फ़ॉर लोकल के बारे में बताया कि स्थानीय स्तर पर उत्पादित वस्तुओं का उपयोग करने तथा उनके प्रति सम्मान/गर्व का भाव रखने स्थानीय उत्पादकों की आय बढ़ने के साथ उनके मनोबल में वृद्धि होगी जिससे उत्पादन तथा रोजगार के अधिकाधिक अवसर उतपन्न होंगे। जिससे देश विकसित भारत बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर होगा। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता बी एन सिंह ने किया।
इस अवसर पर प्रवक्ता सुनील कुमार राय, महेंद्र प्रताप सिंह, राम प्रकाश, सहायक अध्यापक प्रेम कुमार, दिनेश कुमार, साजिद हसन खां, लक्ष्मण प्रसाद, विनय कुमार शर्मा, रिखम चौधरी, संदीप वर्मा, विनोद कुमार सहित सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं, कार्यालय स्टाफ तथा पत्रकार अशोक शर्मा, रामप्रकाश व दिलशाद अहमद मौजूद रहे।