UPKeBol : अयोध्या। प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में स्थित हनुमानगढ़ी परिसर के एक आश्रम में रह रहे साधु की नृशन्सता पूर्वक हत्या कर दी गई। लेकिन साधु की हत्या के पूर्व साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से हत्यारोपियों ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा को ऑफ कर दिया था। साधु की गला दबाने के बाद चाकू से गोद कर हत्या की गई है। एसएसपी ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बारीकी से मुआयना किया है। सीसीटीवी डिस्क को ऑफ करने से पूर्व ऑफ़ करने वाले व्यक्ति की तस्वीर भी कमरे में कैद हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी डिस्क को कब्जे में ले लिया है। अभी तक हत्या का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में सनकी पति ने चुनरी से पत्नी का घोंट दिया गला, फिर पहुंचाया अस्पताल, गिरफ्तार
आपको बता दें कि अयोध्या के हनुमानगढ़ी परिसर में कई साधु संतों के आश्रम स्थापित हैं। गुरुवार सुबह बसंतिया पट्टी संगत के साधु दुर्लभ दास के शिष्य राम सहारे दास का शव खून से लथपथ हालत में मिला। साधु का शव आश्रम में मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर साधु संतों की भीड़ जुड़ गई।
हनुमानगढ़ी परिसर के आश्रम में साधु के हत्या की सूचना पाकर एसएसपी राजकरण नैयर, पुलिस उपाधीक्षक और अयोध्या जन्मभूमि कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने बारीकी से मुआयना किया। मृतक साधु के आसपास संघर्ष के निशान मिले। ऐसा लग रहा था कि हत्या से पूर्व साधु ने अपने बचाव में काफी कोशिश की लेकिन हत्यारे अपने मकसद में कामयाब हो गए।
एसपी के निर्देश पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके से सभी साक्ष्यों को एकत्रित कर लिया है। एसएसपी की जांच के दौरान परिसर में लगा सीसीटीवी कैमरा बंद मिला। एसएसपी ने कैमरा ऑन करवा कर डिस्क का निरीक्षण किया तो पता चला कि जो व्यक्ति सीसीटीवी कैमरा ऑफ कर रहा है उसका चित्र सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने सीसीटीवी डिस्क को भी कब्जे में ले लिया है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि हमलावरों ने गला दबाकर हत्याकांड को अंजाम देने के बाद साधु पर चाकू से भी कई वार किए जिससे शव लहूलुहान हालत में मिला है। प्रभारी निरीक्षक ने कहा की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के तहत आगे की कार्यवाही होगी।
उधर एसएसपी राजकरण नैयर ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों के बयान और पूछताछ के बाद मृतक साधु राम सहारे दास के एक शिष्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे व्यक्ति की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के भी प्रयास किया जा रहे हैं इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। इसके लिए पुलिस टीमें भी गठित की गई है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में सनकी पति ने चुनरी से पत्नी का घोंट दिया गला, फिर पहुंचाया अस्पताल, गिरफ्तार