Around Parliament that Google was Raided : नई दिल्ली। बड़ा खुलासा हुआ है कि लोकसभा में घुसपैठ के लिए संसद के आसपास की गूगल से रेकी भी की गई थी। संसद में कूदने के अलावा पकड़े गए आरोपियों ने कई और प्लान भी बनाए थे, जिसका खुलासा पुलिस पूछताछ में हुआ है। मामले में शनिवार 16 दिसंबर को एक और आरोपी महेश कुमावत को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 7 दिन के लिए पुलिस हिरासत में सौंप दिया गया। मामले में अब तक छह लोग पकड़े गए हैं। 13 दिसंबर को 4 आरोपी पकड़े गए थे। ललित झा ने 14 दिसंबर को आत्मसमर्पण किया था। इस मामले में विकी शर्मा और उसकी पत्नी राखी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी, क्योंकि विकी के गुड़गांव स्थित आवास पर ही संसद कांड के चार आरोपी ठहरे थे। हालांकि पूछताछ के बाद विकी शर्मा और उसकी पत्नी राखी को छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें ☞ नुमाइस बनकर रह गए कतर्नियाघाट के ट्री हट, अब हुए जर्जर, नहीं मिली बुकिंग की अनुमति
उधर, दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा की दर्शक दीर्घा से कूदने वाले सागर शर्मा और आरोपियों ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी की थी पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने आपस में चैट करने और एक दूसरे के सम्पर्क में रहने के लिए भी तरीकों को सर्च किया था। जिससे कि चैट मैसेज को पुलिस न पकड़ पाए। सभी आरोपी आपस में बात करने के लिए सिग्नल ऐप का इस्तेमाल करते थे, ताकि वे किसी की गिरफ्त में न आएं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने ये भी बताया कि आरोपियों का सबसे बड़ा मकसद संसद सत्र के दौरान संसद में प्रवेश करना था जिससे कि मीडिया में चर्चित हो सकें, इसीलिए संसद सत्र के समय संसद की सुरक्षा में सेंधमारी की योजना तैयार की गई।
मनोरंजन एक या दो नहीं, बल्कि 7 स्मोक केन (धुआं फैलाने वाला उपकरण) लेकर गए थे। पुलिस की तरफ से ये भी बताया गया है कि आरोपियों ने संसद के आसपास के इलाके की गूगल के जरिए रेकी की थी। वे लोग कई चीजों से वाकिफ थे। यही नहीं, संसद की सुरक्षा व्यवस्था पता करने के लिए उन्होंने पुराने वीडियोज भी देखे थे।
आत्मदाह का भी प्लान था, बाद में बदला
आरोपियों की संसद के बाहर आत्मदाह करने की भी योजना थी। जांच से जुड़े दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, आरोपियों ने संसद की सुरक्षा में सेंधमारी के लिए संसद में कूदने की घटना को अंजाम देने से पहले कई दूसरे प्लान भी बनाए थे। एक आरोपी ने संसद के बाहर आत्मदाह करने का प्लान तैयार किया था। बाद में उसने अपना मन बदल दिया। इतना ही नहीं संसद के अंदर आरोपियों ने पर्चे बांटने का भी प्लान तैयार किया था। लेकिन आरोपी इस प्लान को अंजाम नहीं दे सके।
इंटेलिजेंस टीम संसद के अंदर कर सकती है सीन रिक्रिएट
सांसद कांड जिस तरह हुआ है उसके सभी पहलुओं पर गहन समीक्षा और जांच के लिए इंटेलिजेंस और पुलिस टीम संसद के अंदर फिर से मामले में सीन रिक्रिएट कर सकती है। एक जाँच अधिकारी ने बताया कि स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने इस मामले में कर्नाटक से भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा का बयान दर्ज करने की भी योजना बनाई है। शुक्रवार 15 दिसंबर की देर रात इन्वेस्टिगेशन टीम आरोपियों को उन स्थानों पर ले गई, जहां वे मिले थे और उल्लंघन की साजिश रची थी।
राहुल गाँधी बोले बेरोजगारी का मुद्दा देश में उबल रहा
राहुल गांधी से संसद में सुरक्षा चूक पर जब मीडिया ने सवाल पूछा तो राहुल गांधी ने कहा- सिक्योरिटी ब्रीच (security breach) सुरक्षा में चूक है वह तो है, लेकिन ये मामला क्यों सामने आया यह सबसे बड़ी बात है ? राहुल गांधी ने कहा देश में इस समय जो सबसे बड़ा मुद्दा है, वह बेरोजगारी है। मोदी जी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। सिक्योरिटी ब्रीच (security breach) जरूर हुई है, लेकिन इसका सबसे बड़ा कारण महंगाई और बेरोजगारी है। देश के अधिसंख्य युवा सरकार की गलत नीतियों से बेरोजगारी से जूझ रहे हैं।
यह भी पढ़ें ☞ नुमाइस बनकर रह गए कतर्नियाघाट के ट्री हट, अब हुए जर्जर, नहीं मिली बुकिंग की अनुमति