- तेंदुआ प्रभावित गांव पहुचे रेंजर, लोगों को जागरूक करते हुए सतर्क रहने को किया जागरूक, बोले जल्द लगवाएंगे लाइटें
उवेश रहमान
बहराइच। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज में बीती रात तेन्दुए की दो घटनाएं होने के बाद गुरुवार को रेंजर तेंदुआ प्रभावित गांव पहुचे, रेंजर ने लोगों को जागरूक करते हुए सतर्क रहने के लिए जागरूक किया। रेंजर ने ग्रामीणों से कहा जल्द लाइटें लगवाएंगे जिससे रात के समय समस्या न हो।
यह भी पढ़ें : वनग्राम बिछिया के वनांचल विद्यालय में बाल दिवस पर बच्चों ने लगाया मेला, उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन
जनपद के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत बिछिया गांव में इन दिनों तेंदुए की दस्तक से लोगों में दहशत बनी हुई है। बुधवार की रात को बाइक सवार युवकों पर हमला करने के बाद बकरियों का शिकार करने पहुचे तेंदुए को घर के अंदर अपने ठीक सामने देखकर भागते समय बालिका जेबा के पैर में चोट आ गयी थी। जिसके बाद लोगों के हाका लगाने पर तेंदुआ जंगल में भाग गया था।
सुबह रेंजर कतर्नियाघाट आशीष गौड़ ने वन दरोगा मयंक पांडे व चालक अनूप कुमार के साथ बालिका के घर पहुच कर तेंदुए के पगचिह्न देखें और बालिका का हाल जाना, साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें रात में टॉर्च या लाइट का उपयोग करने की बात कहते हुए उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी है।
रेंजर ने बताया कि बिछिया जंगल से घिरा हुआ ऐसे में यहां तेंदुए की दस्तक आम बात है, लेकिन ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर अंधेरा रहता है वहां विभाग की ओर से जल्द ही लाइट लगवाई जाएगी ताकि तेंदुए की घटना को कंट्रोल किया जा सके।