- सजी-धजी नाव पर भरथापुर गांव पहुंची पोलिंग पार्टी, चुनाव करवाना है चुनौती पूर्ण
- भरथापुर गांव में स्थित बूथ संख्या 1 पर करीब दो दर्जन कर्मचारियों की हुई है तैनाती
उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में बूथ संख्या एक कतर्निया घाट जंगल के बीच स्थित भरथापुर गांव में है, इस बूथ पर चुनाव काफी संवेदनशील और चुनौती पूर्ण है। गांव नेपाल सीमा से सटा हुआ तो है ही, जंगल के बीचो-बीच स्थित होने से वन्य जीव के हमले का भी खतरा बना हुआ है। बूथ पर दो दर्जन कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। चुनौती का सामना करते हुए कर्मचारी सजी-धजी नाव पर सवार होकर रविवार को गेरुआ नदी पार कर भरथापुर गांव पहुंचे। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।
यह भी पढ़ें : … और बहराइच में भाजपा ने सपा से मुंह की खायी, हटाए गए बीजेपी विधायक के फेवरेट एसओ
पंकज सिंह ने बताया कि पुलिस व प्रशासन की देखरेख में करीब दो दर्जन कर्मचारी भरथापुर गांव के बूथ पर रवाना हुए हैं। उन्होंने बताया कि गांव में कुल मतदाताओं की संख्या 802 है जिसमें 474 मतदाता पुरुष व 328 मतदाता महिला है।
यह भी पढ़ें : … और बहराइच में भाजपा ने सपा से मुंह की खायी, हटाए गए बीजेपी विधायक के फेवरेट एसओ