- अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर ने सिपाही को कुचलकर मौत के घाट उतारा
फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद जिले से चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन करने वाले गैंग के ट्रैक्टर ने एक सिपाही को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़ें : अयोध्या की जनता ने तोड़ा बीजेपी का अहंकार : पवन पांडेय पूर्व मंत्री
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि बिजनौर जनपद के थाना चांदपुर के दरबर गांव का निवासी रोहित कुमार पचौली उम्र करीब 24 वर्ष पुलिस में वर्ष 2021में भर्ती हुआ था। वर्तमान में सिपाही रोहित कुमार पचौली की तैनाती फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज थाना में थी।
आपको बतातें चलें कि शनिवार देर रात में थाना क्षेत्र के बवना पुलिस चौकी क्षेत्र में, अवैध मिट्टी खनन कर ट्रैक्टर से लदान होने की मिली सूचना पर सिपाही रोहित कुमार पचौली अपने साथी सिपाही चमन के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान अवैध मिट्टी खनन से लदे ट्रैक्टर को सिपाही रोहित कुमार पचौली ने जैसे ही रोकने का प्रयास किया उसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने सिपाही के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिसके फलस्वरूप सिपाही रोहित कुमार पचौली गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गया।
सिपाही के घायल होने की सूचना पाकर थाने से भी पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुँच गयी। तत्काल घायल सिपाही को डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाकर भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान हालत गंभीर होने पर सिपाही रोहित कुमार को स्थानीय एक प्राइवेट नर्सिंग होम में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां रविवार तड़के करीब साढ़े छह बजे उसकी मौत हो गई।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह आदि पुलिसकर्मी एवं अधिकारी सिपाही रोहित कुमार पचौली को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे। मृतक सिपाही रोहित कुमार पचौली का भाई इटावा जिला जेल में तैनात बंदी रक्षक सचिन कुमार भी यहां आ गया।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि सिपाही को कुचलने वाले ट्रैक्टर और एक बाइक को पुलिस टीम ने मौके से बरामद किया है, कुचल कर सिपाही की हत्या करने वाले आरोपियों को पहचान कर केस दर्ज कर लिया गया है, मृत सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर पूरे मामले की सघन जांच शुरू की गई है।
यह भी पढ़ें : अयोध्या की जनता ने तोड़ा बीजेपी का अहंकार : पवन पांडेय पूर्व मंत्री