Reading:राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस व एसएसबी ने बढ़ाई सतर्कता, एपीएफ नेपाल और वन कर्मियों के साथ नोमेन्सलैंड पर हुई संयुक्त गश्त
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व गणतंत्र दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस व एसएसबी ने बढ़ाई सतर्कता, एपीएफ नेपाल और वन कर्मियों के साथ नोमेन्सलैंड पर हुई संयुक्त गश्त
थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने कहा सीमा पर लगातार जारी रहेगा गश्त
एसएसबी और नेपाल एपीएफ के साथ वन विभाग की टीम भी है गश्त में शामिल
मोनिस खान, उवेश रहमान: जनपद बहराइच के इंडो-नेपाल बॉर्डर पर आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस और एसएसबी के द्वारा सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई है। थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 70वी बटालियन की फोर्स व पुलिस बल हाई अलर्ट पर है। सीमा पर सतर्कता के साथ सीमा से सटे सभी संवदेनशील स्थानों पर नज़र रखी जा रही है।
संयुक्त गश्त के दौरान आपस में बात करते हुए पुलिस एसएसबी वन विभाग व नेपाल एपीएफ के जवान
थानाध्यक्ष सुजौली सौरभ ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सीमा पर सतर्कता को लेकर संवेदनशील स्थानों व सीमा तथा सीमा से सटे गांवों में लगातार गश्त करने के निर्देश हैं जिसको लेकर थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 79 रमपुरवा के आसपास नोमेन्सलैंड पर एसएसबी 70वी बटालियन के जवानों व वन विभाग की टीम तथा नेपाल की एपीएफ की टीम के साथ संयुक्त गश्त किया गया।
नोमेन्सलैंड पर स्थित सीमा पिलर के पास मौजूद गश्त टीम
इसके साथ ही पुलिस व एसएसबी की टीम लगातार वन विभाग और एपीएफ नेपाल के जवानों के साथ सीमा पर गश्त कर सतर्कता बनाए हुए हैं। इसके साथ ही भारत-नेपाल के बीच आवागमन करने वालों की तलाशी भी की जा रही है।
भारत-नेपाल सीमा के नोमेन्सलैंड पर गश्त करते हुए जवान
इस दौरान एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट शैलेश कुमार, मनफूल खान, एपीएफ एसआई नेपाल, एसआई राजकुमार यादव, हेड कांस्टेबल जनार्दन यादव, कांस्टेबल अकरम आदि मौजूद रहे।