UPKeBol : लखीमपुर। गांव जगसड़ निवासी बीसी संचालक के चचेरे भाई को चाकू मारकर बदमाशों ने एक लाख 13 हजार रुपये की नकदी सोमवार को दिनदहाड़े लूट ली। वह नकहा स्थित इंडियन बैंक से रुपये निकालकर अपने गांव जगसड़ जा रहा है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिनदहाड़े हुई इस दुस्साहसिक वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें : यूपी में डबल इंजन की सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी होकर हर मदद करेगीः योगी आदित्यनाथ
ग्राम जगसड़ निवासी राकेश मौर्य ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि वह अपने गांव में इंडियन बैंक शाखा नकहा से संबंधित बीसी का संचालन करता है। सोमवार को दोपहर करीब एक बजे राकेश ने अपने चचेरे भाई रामप्रताप पुत्र मोहनलाल को नकहा इंडियन बैंक शाखा रुपये लेने भेजा था।
नकहा स्थित इंडियन बैंक से रुपये निकालकर अपने गांव जगसड़ जा रहा था युवक, बदमाशों ने सिर पर बैट मारकर बाइक से गिराया फिर चाकू मारकर नकदी ले उड़े
रामप्रताप बैंक से एक लाख 13 हजार रुपये लेकर मोटरसाइकिल से अपने गांव जगसड़ लौट रहा था। तभी रास्ते में मठियापुरवा से जकसड़ मार्ग पर करीब 500 मीटर दूरी पर पीछे से तीन लोग बाइक सवार आ गए। उनमें पीछे बैठे व्यक्ति ने रामप्रताप के सिर पर बल्ला मार दिया। इससे रामप्रताप का संतुलन बिगड़ गया और वह लुढ़ककर बाइक से नीचे रोड पर गिर गया।
इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने उसे चाकू से वार करके घायल कर दिया और रुपयों वाला बैग, जिसमें मोबाइल भी था, वह लेकर भाग गए। इस घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी खीरी राजू राव व चौकी प्रभारी नकहा अजीत कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और घायल रामप्रताप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नकहा ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
एसपी गणेश प्रसाद साहा व एएसपी नैपाल सिंह ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। एसपी ने बताया कि पुलिस टीमों को लगाया गया है, जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : यूपी में डबल इंजन की सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी होकर हर मदद करेगीः योगी आदित्यनाथ