- बहराइच में छोटी दीपावली के अवसर पर शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों के नाम पर जगमगाए 201 दीप
- शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों के नाम एक दीया वर्ष -2013 से प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास संगठन द्वारा किया जा रहा है प्रज्ज्वलित
बहराइच। बहराइच में छोटी दीपावली के अवसर पर बुधवार को शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों के नाम पर 201 दीप जगमगाए। शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों के नाम एक दीया वर्ष -2013 से प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास संगठन द्वारा प्रज्ज्वलित किया जा रहा है। इसी परंपरा को निभाते हुए बुधवार को शहीदों के नाम पर दिया प्रज्वलित कर देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को याद किया गया।
यह भी पढ़ें : बहराइच : शाम के समय घर से बच्चों को कतई बाहर न निकलने दें, वन विभाग का सर्वे पूरा होते ही जल्द सभी गावो में लग जाएगी लाइट : रेंजर
प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास बहराइच के तत्वावधान में नगर में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर दीपावली की पूर्व संध्या पर एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम में 201 दीपक जलाकर संगठन के पदाधिकारियों ने भारत के स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों एवं देश के शहीद सैनिकों को नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश संरक्षक घनश्याम बाजपेई व प्रदेश अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ने कहा कि दीपावली के पूर्व संध्या पर हम लोग आज उन शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने देश की आज़ादी व देश की सीमाओं पर लडते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि आज जो हम स्वच्छंद होकर सांस ले रहे हैं इसमें वीर शहीदों का ही योगदान है। संगठन के प्रदेश संरक्षक घनश्याम बाजपेई ने कहा कि देश के उन सभी वीर शहीदों को हम आज उनके नाम पर एक दीपक जलाकर नमन कर रहे हैं जिन्होंने हमारे लिए बहुत कुछ किया।