- मोतीपुर वन बैरियर पर प्याज़, टमाटर पेश कीजिए और वाहन को बैरियर पार ले जाइए… देखें प्याज़ और टमाटर का घूस लेते Video
- दिन भर बैरियर से निकलने वाली गाड़ियों से इसी तरह की जाती है वसूली
Recovery of onion and tomato at Motipur Forest Barrier of Bahraich : उवेश रहमान : बहराइच। डीसीएम है या ट्रक अथवा छोटा लोडर वाहन कोई भी वाहन हो उस पर चाहे जितना सामान लदा हो, सब्जी के नीचे कुछ भी रखा हो आसानी से वन विभाग के बैरियर के पार ले जा सकते हैं, बस सिर्फ इसके लिए बैरियर पर तैनात कर्मचारियों को प्याज़ और टमाटर अथवा वाहन पर लदी सब्जियों को घूस के रूप में चढ़ावा देना होगा। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उधर मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच में हैवान बने बेटे ने आधी रात को गला दबाकर ले ली मां की जान, हड़कंप
आपको बताते चलें कि जिले के वन तथा वन क्षेत्र के उपज की सुरक्षा और संरक्षा के लिए जिले के विभिन्न मार्गों पर वन विभाग के बैरियर स्थापित हैं। इन वन बैरियर पर वन विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है, इन कर्मचारियों पर बैरियर से निकलने वाले वाहनों की चेकिंग कर विभिन्न तरीके की जांच करने की जिम्मेदारी होती है लेकिन इन दिनों जिले के मोतीपुर बनबैरियर पर आने जाने वाले वाहनों को रोककर उनकी चेकिंग किए बिना उस पर लदी वस्तुओं में हिस्सेदारी लग रहे हैं।
दिन में समय लगभग 11:45 बजे वन विभाग के इस बैरियर पर प्याज लदा ट्रक पहुंचा इस ट्रक की तलाशी लेने की बजाय ट्रक पर लदे प्याज की डिमांड कर दी गई। जिसके चलते मजदूरों ने ट्रक पर चढ़कर प्याज को भरा और एक मजदूर ने पॉलिथीन में भरी प्याज को बैरियर कार्यालय तक पहुंचाया।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है कि मजदूर ट्रक पर चढ़कर प्याज को टटोलते हुए छांट रहे हैं, इसके बाद एक मजदूर युवक पॉलिथीन में प्याज लेकर बैरियर कार्यालय की ओर जाता दिख रहा है।
यहां देखें Video👇
यह हाल सिर्फ मोतीपुर वन बैरियर का ही नहीं है बल्कि कतर्नियाघाट के और कई वन बैरियर पर एंट्री के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। वही कई बैरियर पर ईंट लादकर निकलने वाले ट्रैक्टर ट्राली से खुलेआम ईंट भी ली जाती है।
मोतीपुर वन बैरियर पर राहगीरों को यह धमकी देकर भी होती है वसूली
मोतीपुर वन बैरियर पर आने-जाने वाले लोगों से यह भी कहा जाता है कि रात 8 बजे के बाद बिछिया की ओर जाने की अनुमति नही मिलेगी। इतना ही नहीं रात 8:00 बजे के बाद बैरियर से निकलने वाले लोगों को और भी वसूली का शिकार होना पड़ता है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में हैवान बने बेटे ने आधी रात को गला दबाकर ले ली मां की जान, हड़कंप