- अब यूपी के परिषदीय विद्यालयों में प्रतिदिन होगी अलग-अलग प्रार्थनाएं
- सोमवार से शनिवार तक के लिए प्रार्थना का शेड्यूल हुआ तय
लखनऊ। यूपी के जिलों में स्थित परिषदीय विद्यालयों में अब अलग-अलग दिनों में अलग-थलग प्रार्थना होगी। सोमवार से शनिवार तक के लिए क्या प्रार्थना होगी इसे तय कर दिया गया है। गर्मी की छुट्टियों के बाद प्रार्थना के इस नए शेड्यूल को स्कूलों में लागू किया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने इस मामले में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर परिषदीय विद्यालयों में कड़ाई से तय शेड्यूल को लागू करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में तिरंगा को बनाया चादर तो हिन्दू जागरण मंच ने जताई कड़ी आपत्ति
बेसिक शिक्षा विभाग के 2024-25 के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार शिक्षण कार्य शुरू होने से पूर्व 15 मिनट प्रार्थना सभा का आयोजन प्रतिदिन स्कूलों में होता है। लेकिन अब अलग-अलग दिनों में अलग-अलग दिनों में अलग-अलग प्रार्थना का आयोजन होगा।
महानिदेशक बेसिक शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से जारी शेड्यूल के तहत अब प्रत्येक सप्ताह के पहले दिन सोमवार को “वह शक्ति हमें दो दयानिधे कर्तव्य मार्ग पर डट जाएं” जबकि दूसरे दिन मंगलवार को “दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना, दया करना हमारी आत्मा में शुद्धता देना और सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को “ए मालिक तेरे बंदे हम, ऐसे हों हमारे करम प्रार्थना का आयोजन होगा, जबकि गुरुवार के दिन सुबह-सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु, करते हैं ही शुरू आज का कम प्रभु, शुक्रवार को “हर देश में तू- हर भेष में तू, तेरे नाम अनेक तू एक ही है” एवं शनिवार को इतनी शक्ति हमें देना दाता” प्रार्थना की जाएगी। इसे लेकर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को पत्र भेज दिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने बताया कि अलग अलग दिनों में निर्धारित प्रार्थना के गीतों से बच्चों में बेहतर संस्कार का विकास होगा जो उनके भविष्य के लिए लाभदायक होगा।
यह भी पढ़ें : बहराइच में तिरंगा को बनाया चादर तो हिन्दू जागरण मंच ने जताई कड़ी आपत्ति