- नेटवर्क नही तो वोट नही : जनजाति समुदाय ने नेटवर्क टॉवर की मांग को लेकर डीएम और एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
No network, no votes: Tribal community submitted memorandum to DM and SDM regarding the demand for network tower : उवेश रहमान : बहराइच। नेटवर्क नही तो वोट नही की बात कहते हुए गुरुवार को जनजाति समुदाय के लोगों ने जिला मुख्यालय बहराइच पहुंचकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। इसके पूर्व पीड़ित ग्रामीणों ने एसडीएम को भी ज्ञापन पत्र सौंप कर नेटवर्क की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। बीएसएनल की खराब सेवा से नाराज ग्रामीणों ने कहा किसी अन्य निजी कंपनी के टॉवर को लगवाने की व्यवस्था की जाए जिससे कतर्निया घाट क्षेत्र में स्थित गांव के लोग भी डिजिटल सेवाओं से जुड़ सके।
यह भी पढ़ें : बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र में 11 वांछित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
जनपद बहराइच के सीमावर्ती व जंगल क्षेत्र में स्थित जनजाति बाहुल्य न्याय पंचायत आम्बा में नेटवर्क की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने मोबाइल नेटवर्क की मांग को लेकर इस बार आगामी चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि नेटवर्क नही तो वोट नही। इसी के तहत नेटवर्क की समस्या से परेशान मिहीपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के न्याय पंचायत आम्बा के विशुनापुर, फ़क़ीरपुरी और बर्दिया कर लोग गुरुवार को अपनी समस्या लेकर जिला मुख्यालय बहराइच पहुंच गए।
नेटवर्क की समस्या से परेशान आंदोलित ग्रामीणों की अगुवाई कर रहे थारू जन जागरूकता समिति बहराइच के जिलाध्यक्ष बेचन चौधरी ने बताया कि एक सप्ताह से न्याय पंचायत के चारों ग्राम पंचायत में नेटवर्क टॉवर की मांग को लेकर आगामी चुनाव का बहिष्कार किया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि नेटवर्क नही तो वोट नही।
थारू जन जागरूकता समिति जिलाध्यक्ष के साथ ग्राम प्रधान बर्दिया श्यामलाल, ग्राम प्रधान विशुनापुर बंसतलाल, ग्राम प्रधान आम्बा इकरार अंसारी व दर्जनों ग्रामीण भी मौजूद रहे। ग्राम प्रधान बसंतलाल ने कहा कि लागू धारा 144 का सम्मान करते हुए उसके मद्देनजर किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन कर नियमों का उल्लंघन नही करेंगे व शांति व्यवस्था को कायम रखते हुए अपनी मांग पर डटे रहेंगे और टॉवर न लगने की स्थिति में वह आगामी चुनाव में मतदान का हिस्सा नही बनेंगे।
आपको बताते चलें इन गांवों की आबादी लगभग 15 हजार से अधिक है। न्याय पंचायत क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क का मात्र एक टॉवर बीएसएनएल का स्थित है जो बर्दिया गांव में लगा हुआ है लेकिन टॉवर आए दिन खराब रहता है। नेटवर्क न होने की वजह से लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य व तमाम सरकारी डिजिटल सेवाओं के साथ ही अपनो से जुड़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
थारू जनजाति समाजोत्थान समिति उत्तर प्रदेश व थारू जन जागरूकता समिति बहराइच ने ग्रामीणों की समस्या को लेकर गांव में अन्य किसी निजी कंपनी का टॉवर लगाने की मांग की है। इस दौरान श्रवण कुमार, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, विनोद कुमार, उमेश, राजा चौधरी, तारीक अंसारी, करन सिंह, जमील अहमद, अकबर अली, अनिल चौधरी, प्रमोद, रामकुमार, रशीद, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र में 11 वांछित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल