- नेपाली महिला ने कतर्नियाघाट के जंगल में फांसी लगाकर दी जान, पेड़ में फंदे से लटकता मिला शव
- नोमेन्स लैंड से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर रोहनी के पेड़ से फंदे से नेपाली महिला का शव लटकता पाया गया
उवेश रहमान
भारत-नेपाल सीमा : बहराइच। नेपाल राष्ट्र की निवासी एक महिला ने भारतीय क्षेत्र में स्थित कतर्नियाघाट के जंगल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। नोमेन्स लैंड से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर रोहनी के पेड़ से बंधे फंदे से नेपाली महिला का शव लटकता पाया गया। पंचनामा के बाद महिला के शव को नेपाल पुलिस की मौजूदगी में परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : UPkebol.com की खबर का असर : आम्बा छठ घाट का CDO ने किया निरीक्षण, लाइट टेंट समेत जरूरी व्यवस्थाओं के दिए निर्देश… देखें Video
एसएसबी 70वी वाहिनी के एसीबी आदर्श कुमार ने बताया कि बुधवार को नेपाल पुलिस व नेपाली नागरिक एक महिला की तलाश में निकले थे जिनके द्वारा मदद मांगने पर उनके साथ वन विभाग की टीम व एसएसबी निशानगाड़ा व एसएसबी की बीओपी बेनवा कुआं और धर्मापुर की टीम द्वारा जंगल में संयुक्त गश्त किया गया।
इस दौरान नोमेन्स लैंड से करीब डेढ़ किलोमीटर भारतीय क्षेत्र में एक रोहनी के पेड़ पर फंदे से लटकते महिला का शव बरामद किया गया। महिला की सास सुंदर कली पत्नी रामप्रसाद ने बताया कि मृतका उसकी बहू है जिसका नाम अस्मिता पत्नी गणेश हैं जो मिलन टोल वार्ड नंबर 01 थाना गुलरिया जिला बर्दिया की रहने वाली है।