- बहराइच के कैलाशपुरी में धूमधाम से मनाई गई नवरात्रि की सप्तमी, थानाध्यक्ष ने जैसे ही खोली मां दुर्गा के आंखों की पट्टी जयकारों से गूंज उठा पंडाल
बहराइच। जिले के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा के कैलाशपुरी बाजार में पिछले कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा नवरात्रि का पर्व हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल को कायम रखते हुए आपसी भाईचारे के साथ मनाया जा रहा है। बुधवार को नवरात्रि की सप्तमी के मौके पर मां दुर्गा की आंखों की पट्टी खोली गई इस दौरान भक्तों में काफी हर्षोल्लास देखने को मिला।
भव्य पूजा अर्चना के साथ महा आरती आयोजित की गई जिसमें में भक्तों ने मां के दर्शन करते हुए पूजन-अर्चन किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे रेंजर कतर्नियाघाट रामकुमार द्वारा दो दर्जन कमेटी के युवाओं को जय श्रीराम प्रिटेंड टीशर्ट वितरण कर उनका हौसलाअफजाई किया गया। जिसके बाद जागरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जागरण में कलाकारों द्वारा तरह-तरह की झाकियां प्रस्तुत की गई। कमेटी के पदाधिकारी प्रेम साहनी ने बताया कि नौमी के मौके पर कमेटी के द्वारा विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया है।
अध्यक्ष जुनैद खान ने बताया कि वह अपने समाज की परंपरा को लेकर आगे बढ़ रहे हैं और हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल को कायम रखते हुए आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार के कार्यक्रमों का आयोजन करा रहे हैं। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद, अमरजीत साहनी, चन्दन साहनी, लक्की चन्द, विनोद सोनी, नीरज साहनी, राधेश्याम साहनी, रफीक, अय्यूब अंसारी आदि मौजूद रहे।