- बहराइच में बड़ा सड़क हादसा: ट्रक से टकराई बस, एक की मौत, 11 घायल
- भोर में घना कोहरा बना हादसे का कारण
बहराइच। नानपारा-लखीमपुर खीरी हाईवे पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। घने कोहरे के कारण एक प्राइवेट बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 यात्री घायल हो गए।
यह भी पढ़ें : जनपदीय अकादमिक टीम ने मृतक शिक्षक साथी के परिवार को दी आर्थिक मदद
हादसे की जानकारी:
-स्थान: मोतीपुर थाना क्षेत्र, गूढ़ पेट्रोल पंप पुलिया के पास
– हादसे का समय: भोर में करीब 5 बजे
– बस संख्या: पीबी 23 एम 8447 (पंजाब से बढ़नी, नेपाल जा रही थी)
– ट्रक संख्या: यूपी 31 टी 3557 (सड़क किनारे खड़ा था)
हादसे की पूरी घटना:
पंजाब से यात्रियों को लेकर नेपाल जा रही बस घने कोहरे में ट्रक को नहीं देख पाई और पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
पुलिस की कार्रवाई:
सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को तुरंत सीएचसी मोतीपुर ले जाया गया। हादसे में मांग बहादुर (62) की मौत हो गई, जो लुधियाना के रहने वाले थे।
घायलों की स्थिति:
– सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया गया। हादसे में एक बाइक सवार भी घायल हुआ है, जो ट्रक और बस की टक्कर में चपेट में आ गया।
हादसे का मुख्य कारण:
घने कोहरे के कारण बस चालक को सड़क किनारे खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई। टक्कर के बाद बस से टकराकर ट्रक पुलिया से जा भिड़ा और क्षतिग्रस्त हो गया। घना कोहरा हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें : जनपदीय अकादमिक टीम ने मृतक शिक्षक साथी के परिवार को दी आर्थिक मदद