- लखनऊ के कमता चौराहे पर लखनऊ पुलिस की खुलेआम दबंगई, टीएसआई ने वाहन चालक को पीटा, सस्पेंड… Video वायरल
- पुलिस कमिश्नर लखनऊ अमरेंद्र कुमार सेंगर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के दिए निर्देश, अन्य पुलिसकर्मियों को दी हिदायत
लखनऊ। यूपी की पुलिस जनता से अपनी मित्रता जाहिर करने का दावा जगह-जगह करती नजर आती है, लेकिन कहीं ना कहीं ऐसी घटना हो जाती है जिससे न सिर्फ पुलिस का असली चेहरा उजागर हो जाता है बल्कि वर्दी पर भी बदनामी के छींटे पड़ ही जाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है यूपी की राजधानी लखनऊ से, लखनऊ के कमता चौराहे पर लखनऊ पुलिस की खुलेआम दबंगई कैमरे में कैद हुई है। सड़क पर खुलेआम टीएसआई एक वाहन चालक को पीटता दिख रहा है, जिससे मौके पर अफरा तफरी की स्थिति है। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर लखनऊ अमरेंद्र कुमार सेंगर ने टीएसआई राजेंद्र को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। पुलिस कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के भी निर्देश दिए है साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों को भी अपनी जिम्मेदारी के प्रति सजग रहने की हिदायत दी है।
यह भी पढ़ें : इंडियामार्ट पर महिलाओं के कपड़ों की खरीदारी: स्टाइल और सुविधा का संगम
यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को प्रतिदिन की तरह आवागमन सुचारू तरीके से चल रहा था। लखनऊ के कमता क्षेत्र में ट्रैफिक अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ अधिक था, रह-रह कर जाम लग रहा था। कमता चौराहे के निकट जाम लगने पर अपनी कार को एक चालक सड़क किनारे खड़ा कर गर्मी अधिक होने के चलते पानी भरने चला गया, उसने सड़क किनारे खड़े पुलिसकर्मी से बताया भी। बमुश्किल 1 मिनट से भी कम समय में चालक लौटा लेकिन तब तक उसी पुलिसकर्मी ने चालक की फोटो खींचकर उसका चालान कर दिया। चालक ने पुलिसकर्मी से जब इस मामले में बात की तो उसने बात सुनने की बजाय चालक के मुंह पर डंडे से वार कर बीच सड़क पर गिरा दिया जिससे लोग सकते में आ गए। मौके पर खड़े लोगों ने घटना का वीडियो बनाया, अफरा-तफरी की स्थिति दिखी।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपी पुलिस कर्मी टीएसआई राजेंद्र प्रसाद था। घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया जिसके चलते वीडियो तेजी से वायरल हुआ। टीएसआई राजेंद्र द्वारा कार चालक को डंडे से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पुलिस के उच्च अधिकारियों तक भी पहुंचा। वीडियो देखकर पुलिस अधिकारी दंग रह गए।
यहां देखें वायरल Video 👇
मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस कमिश्नर लखनऊ अमरेंद्र कुमार सेंगर ने टीएसआई (TSI) राजेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए पूरे मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। जिम्मेदारी के प्रति बेपरवाह और खुलेआम नियम कानून का उल्लंघन करने के मामले में किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अन्य पुलिस कर्मियों को भी अपनी जिम्मेदारी के प्रति सजग रहने का पाठ पढ़ाया।
DCP ट्रैफिक लखनऊ की कमान IPS सलमान ताज पाटिल को
पुलिस कमिश्नर लखनऊ अमरेंद्र कुमार सेंगर ने टीएसआई (TSI) राजेंद्र कुमार पर कार्यवाही के साथ ही पुलिस कमिश्नर श्री सेंगर ने DCP ट्रैफिक लखनऊ की कमान IPS सलमान ताज पाटिल को सौंप दी है, पुलिस कमिश्नर ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि IPS सलमान पुलिस लाइन का भी अतिरिक्त चार्ज देखेंगे।
यह भी पढ़ें : इंडियामार्ट पर महिलाओं के कपड़ों की खरीदारी: स्टाइल और सुविधा का संगम
यह भी पढ़ें : घर की सुख समृद्धि और साल भर बरकत के लिए किस तरह बनाएं रक्षाबंधन का पर्व जानिए टिप्स