- बहराइच के कैसरगंज में सरेशाम 65 हजार रुपये की हुई लूट, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
बहराइच। यूपी के बहराइच जिला अंतर्गत कैसरगंज कस्बे में स्थित बैंक से पैसा निकल कर घर जा रहे युवक को पीट कर बाइक सवार कुछ लुटेरों ने सरेशाम लूट लिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए लुटेरों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है, लेकिन देर रात तक पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं लगा सकी है। घटना से क्षेत्र के लोग दहशत में है।
यह भी पढ़ें : कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार में अन्तर्राष्ट्रीय वेटलैण्ड दिवस एवं बर्ड वाचिंग फेस्टिवल डे पर 02 फरवरी को रहेगी कार्यक्रमों की धूम
आपको बताते चले कि बहराइच जिले के कैसरगंज कोतवाली अंतर्गत नौगोईयां गांव निवासी विवेक कुमार गुप्ता का खाता कैसरगंज कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में है। पीड़ित विवेक ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि मंगलवार को दोपहर में वह अपने घरेलू कार्य के लिए बैंक खाते से पैसा निकालने कैसरगंज आया था, खाते से ₹65000 नगदी निकाल कर वह शाम को कैसरगंज से घर लौट रहा था।
विवेक ने पुलिस को बताया है कि बैंक से पैसा लेकर वह गांव जाने के लिए बाइक में पेट्रोल भरवाने मुन्ना पेट्रोल पंप पर पहुंचा, विवेक ने बताया कि पेट्रोल भरवा कर जब वह 4:30 बजे के आसपास परमहंस डिग्री कॉलेज के पास देवस्थान के निकट मुड़ा तभी अचानक लाल पल्सर बाइक पर सवार तीन लोग सामने आ गए, सभी चेहरे पर गमछा लपेटे हुए थे, बाइक के रोकते ही लाल पल्सर पर सवार दो लोगों ने उतरकर जेब में हाथ डाल दिया और पैसा निकालने लगे, विरोध करने पर सभी ने पीटा और नगदी पासबुक तथा मोबाइल लूट कर फरार हो गए।
पीड़ित का कहना है कि उसने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा किया लेकिन सभी भागने में सफल रहे। काफी देर तक वह आसपास के लोगों की सहायता से बदमाशों की खोजबीन में लगा रहा फिर थक हार कर थाने पहुंचा।
सरेशाम हुई लूट की वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई, प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज राजनाथ सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया है। पुलिस क्षेत्र अधिकारी ने भी घटनास्थल को देखा है अब सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पुलिस घटना का पर्दाफाश करने की कोशिश में जुटी है, लेकिन देर रात तक पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी थी। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले का खुलासा जल्द ही किया जाएगा।