- बजाज कंपनी की ओर से सम्मानित हुए कतर्निया जंगल से सटे इलाकों के पत्रकार, रेंजर व पर्यावरण प्रेमी
- ग्रामीणों से बेहतर तालमेल हेतु सम्मानित हुये कतर्नियाघाट एवं ककरहा के रेंज अधिकारी
उवेश रहमान
बहराइच। बुधवार की रात मिहींपुरवा में स्थित बजाज घीड़िया ऑटो सेल्स की ओर से उदगम मैरिज लान में आयोजित ट्रैफिक रूल जागरूकता संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में पर्यावरण एवं साहित्य के प्रति उत्कृष्ट कार्य व बेहतर जागरूकता प्रयास के लिए पत्रकारों, पर्यावरण प्रेमियों के साथ साथ कतर्नियाघाट वन प्रभाग के दो रेंज अधिकारी सम्मनित हुए।
यह भी पढ़ें : शारदा सहायक परियोजना इंटर कॉलेज गिरिजापुरी की प्रधानाचार्य बनीं प्रतिभा रंजन
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि बलहा अलोक जिंदल तथा विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र मदेशिया रहे। घीड़िया आटो सेल्स मिहींपुरवा की ओर से समाज में बेहतर कार्य करने एवं समय-समय पर जागरूकता कार्य के लिए पर्यावरण प्रेमियों, वन क्षेत्र के अधिकारियों एवं मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के पत्रकारों को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर विधायक बलहा प्रतिनिधि ने सम्मानित किया।
घीड़िया ऑटो सेल्स की ओर से ट्रैफिक रूल जागरूकता संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
कतर्नियाघाट के क्षेत्रीय वनाधिकारी रामकुमार एवं ककरहा रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी डीपी कनौजिया को ग्रामीणों से बेहतर तालमेल स्थापित करने हेतु सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार एम.रशीद, दिलीप नारायण मदेशिया, विनोद शर्मा, योगेंद्र मौर्य, रईस खान, उवैस रहमान, हरगोविंद पांडेय, दुर्गेश वर्मा, अनिल चंद्र मिश्रा, मोहम्मद जमील कुरैशी, आदर्श पांडेय, विशाल अवस्थी शामिल रहे। वन क्षेत्र में पर्यावरण के प्रति बेहतर प्रयास पर पर्यावरणविद् मामून रशीद, वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट रामकुमार एवं वन क्षेत्राधिकारी ककरहा डीपी कनौजिया सम्मानित हुए।
यह भी पढ़ें : शारदा सहायक परियोजना इंटर कॉलेज गिरिजापुरी की प्रधानाचार्य बनीं प्रतिभा रंजन