- कतर्नियाघाट के जंगल में भारी मात्रा में फेंका गया जॉबकार्ड, बैंक पासबुक और सरकारी अभिलेख
- सड़क किनारे लावारिश हालत में पड़े मिले अभिलेख
Job cards, bank passbooks and government records thrown in large quantities in the forest of Katarniaghat : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में स्थित कतर्नियाघाट के जंगल में भारी मात्रा में जॉबकार्ड, बैंक पासबुक और सरकारी अभिलेख फेंका गया है। यह सभी अभिलेख सड़क किनारे लावारिश हालत में पड़े मिले हैं। लावारिस सरकारी अभिलेख देख कर लोग सकते में हैं। जॉबकार्ड, बैंक पासबुक और सरकारी अभिलेख सड़क किनारे मिलने की सूचना के बाद अधिकारियों में भी हड़कंप है।
यह भी पढ़ें : जयंत चौधरी की सभा मे BJP नेता की जमकर धुनाई… देखें Video
आपको बताते चलें कि जनपद बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत कतर्नियाघाट जंगल में बिछिया-सुजौली मार्ग पर पेट्रोलपम्प के निकट सड़क के किनारे भारी मात्रा में जॉबकार्ड और बैंक पासबुक बिखरे पड़े मिले हैं। जिसे देखकर लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
बुधवार को सुबह राहगीरों ने देखा कि बिछिया-सुजौली मार्ग पर गिरिजापुरी पेट्रोलपम्प के निकट भारी मात्रा में जॉबकार्ड व बैंक पासबुक बिखरे पड़े हुए हैं जिसे देखकर लोगों ने इसे फेंके जाने का अंदाजा लगाया है। भारी मात्रा में जॉबकार्ड व बैंक पासबुक फेंके जाने की खबर से लोगों में चर्चा का बाजार गर्म है।
देखें Video 👇
जॉबकार्ड और बैंक पासबुक बिखरे पड़े मिले होने से सभी हैरत में हैं। पड़े हुए जॉबकार्ड व बैंक पासबुक पर जनपद बहराइच के ब्लॉक शिवपुर का पता है जिसमें ग्राम का नाम डल्लापुरवा का पता लिखा है।
यह भी पढ़ें : जयंत चौधरी की सभा मे BJP नेता की जमकर धुनाई… देखें Video