- बहराइच में गाड़ी चालक की शिकायत पर जीआईसी पुलिस चौकी के सिपाही के खिलाफ जांच के आदेश
- पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया, जांच में दोषी पाए जाने पर होगी कार्यवाही
बहराइच। शहर में एक गाड़ी चालक द्वारा पुलिस सिपाही पर अभद्रता और अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया गया है। घटना तब हुई जब मोहनीपुर गांव निवासी चालक गुड्डू की गाड़ी हरदोई की एक गाड़ी से मामूली टक्कर हुई। शिकायतकर्ता ने माफी स्वीकार कर मामले को रफा-दफा कर दिया, लेकिन चौकी पर तैनात सिपाही ने गाड़ी छोड़ने के बदले पैसे मांगे और चालक को जमकर पीटते हुए अपमानित किया। मामला पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला तक पहुंचने के बाद सिपाही के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता पर ‘लव जिहाद’ का आरोप: हिंदू लड़की से की शादी, इस्लाम न कबूलने पर दी धमकी
आपको अवगत कराते चलें कि सोमवार को इकौना थाने के मोहनीपुर गांव निवासी गुड्डू पुत्र राम भरोसे ने पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के सामने पेश होकर अपनी व्यथा सुनाई। गुड्डू ने एसपी को बताया कि वह वाहन संख्या यूपी 40सी 8140 जीप/टैक्सी का चालक है। चालक गुड्डू ने एसपी को बताया कि बीते 6 दिसंबर को वह अपना वाहन लेकर जा रहा था तभी रोड पर भीड़ अधिक होने के कारण उसकी गाड़ी सामने से आ रही हरदोई की गाड़ी से छू गई, इस पर गाड़ी मालिक ने शहर में दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र में स्थित जीआईसी चौकी पर शिकायत कर दी जिस पर चौकी पर मौजूद सिपाही आदित्य भान सिंह उसकी गाड़ी को चौकी पकड़ ले गए।
गुड्डू ने पुलिस को बताया कि इस दौरान उसने शिकायतकर्ता के सामने पेश होकर अपनी गलती मानते हुए क्षमा मांगी, वार्ता के दौरान शिकायतकर्ता ने उसे माफ कर दिया और पुलिस से कोई भी कार्यवाही न चाहने की बात कही, यह भी कहा कि अब कोई शिकायत नहीं है चालक ने माफी मांग लिया है, मैंने माफ कर दिया है, अब गाड़ी छोड़ दीजिए, इतना कह कर शिकायतकर्ता चौकी से चला गया।
चालक गुड्डू ने एसपी को बताया कि जब उसने सिपाही आदित्य भान सिंह से गाड़ी छोड़ने की बात कही तो उन्होंने ₹2000 की डिमांड की, चालक ने अपने पास डेढ़ सौ रुपए होने की बात कही, इसी बात से गुस्सा सिपाही आदित्य भान ने सबके सामने चालक गुड्डू को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जमकर बेइज्जत किया, इतने पर भी सिपाही शांत नहीं हुआ, चालक गुड्डू ने बताया कि सिपाही आदित्य भान ने पास में बैठे चौकी इंचार्ज का मोबाइल लेकर उसके वाहन का फोटो खींचकर 10 हजार 500 का चालान कर दिया। चालक का कहना है कि उसके पास सभी वैध कागजात थे इसके चलते गाड़ी में आवाज होने का कारण दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने चालक की बातों को गंभीरता से लेते हुए मामले में जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जांच में अगर सिपाही दोषी मिला तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता पर ‘लव जिहाद’ का आरोप: हिंदू लड़की से की शादी, इस्लाम न कबूलने पर दी धमकी