UPKeBol : अयोध्या। रामनगरी की नीलम की कप्तानी में भारतीय महिला टेनिस बॉल क्रिकेट टीम ने मेजबान श्रीलंका टीम पर 2-0 से जीत दर्ज कर बिलेटरल कप पर कब्जा कर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम की कप्तान अयोध्या की नीलम ने सिरीज के दोनों मैच में अर्द्ध शतक जड़ अपनी खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें : गोंडा में स्टेट बैंक के सामने बीच सड़क पर धू-धूकर जलता रहा युवक, मचा हड़कंप
उप्र टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव रमेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट बिलेटरल सीरीज श्रीलंका में 14 से 17 अक्टूबर तक आयोजित हुआ। इस टूर्नामेन्ट में अयोध्या की तीन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
पहला मैच 15 ओवर का हुआ। जिसमें अयोध्या की नीलम ने कप्तानी पारी खेलते हुए अर्ध शतक जड़ा। नीलम के साथ तृप्ति ने भी टीम को शानदार खेल का प्रदर्शन कर बिना कोई विकेट खोये श्रीलंका की टीम को 106 रन का लक्ष्य दिया। जवाब मे श्रीलंका की टीम अपने पहले मैच में 97 रन पर आल आउट हो गयी।
इस मैच में अद्बीआ ने दो विकेट लिए और एक मेडेन ओवर डाला। सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका की कप्तान ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इसमें भारतीय कप्तान नीलम ने अपने प्रदर्शन को जारी रखते हुए एक और अर्ध शतक बनाया। इस मैच में अद्बीआ ने 15 गेंद पर 24 रन और तृप्ति ने सात गेंद पर 15 रन बनाए।
भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर श्रीलंका की टीम को 95 रन का लक्ष्य दिया। पारी की दूसरी शुरुआत करते हुए श्रीलंका की कप्तान ने 12 गेंद पर 30 रन बनाए, लेकिन पूरी टीम 90 रन पर सिमट गई। इस मैच में नीलम ने दो और अद्बीआ ने एक विकेट लिया। लगातार दो मैच जीतकर भारतीय टीम ने यह सीरीज अपने नाम कर ली।
टीम की इस उपलब्धि पर और अयोध्या की खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जिला विद्यालय क्रीड़ा समिति के संयुक्त सचिव अभिषेक सिंह, जिला तलवार बाजी संघ के सचिव बृजेन्द्र सिंह, जिला ओलंपिक संघ के सचिव परमेन्द्र सिंह, अयोध्या सांसद लल्लू सिंह, जीजीआइसी प्रधानाचार्या कुसुम लता व माला यादव ने खुशी जाहिर करते हुए भारतीय टीम को बधाई दी।
यह भी पढ़ें : गोंडा में स्टेट बैंक के सामने बीच सड़क पर धू-धूकर जलता रहा युवक, मचा हड़कंप