- वन विभाग की ओर से आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम, चहकते हुए दिया वन्य जीवों से संबंधित सवालों के जवाब
- हाथी विशेषज्ञ ने बच्चों को हाथी से सुरक्षा के उपाय एवं हाथियों की पहचान के बारे में किया जागरूक, ईको क्लब में शामिल होने के लिए किया आह्वान
उवेश रहमान
बहराइच। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत राजकीय हाई स्कूल रमपुरवा मटेही में वन विभाग एवं न्यूज़ संस्था के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चो के साथ वाद विवाद प्रतियोगिता एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। वन विभाग की ओर से आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में बच्चों ने दमखम दिखाया साथ ही वन्य जीवों से संबंधित सवालों का जवाब भी चहकते हुए दिया। हाथी विशेषज्ञ ने बच्चों को हाथी से सुरक्षा के उपाय एवं हाथियों की पहचान के बारे में किया जागरूक, करते हुए ईको क्लब में शामिल होने के लिए आह्वान किया।
यह भी पढ़ें : बहराइच के सिचाई कालोनी गिरिजापुरी में टस्कर हाथी ने घुसकर सरकारी स्कूल की खिड़की तोड़ी, राशन को किया चट
मुख्य अतिथि के रूप में वन क्षेत्राधिकरी सुरेंद्र श्रीवास्तव रहे। विद्यालय के बच्चों के साथ वन्य जीवों से वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन के दौरान वन्य जीवों से सम्बन्धित प्रश्न पूंछे गए। प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओ को रेंजर व प्रोजेक्ट मैनेजर ने टिफिन बॉक्स देकर सम्मानित किया गया।
हाथी विशेषज्ञ अभिषेक ने बताया कि हाथियों के पहचान एवं उससे सुरक्षा के उपाय के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया साथ ही, हाथियों की आदत के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। हाथी विशेषज्ञ अभिषेक ने छात्र-छात्राओं को संस्था न्यूज़ द्वारा गठित ईको क्लब में ज्यादा से ज्यादा जुड़ने का आह्वान किया।