- बहराइच के सुजौली क्षेत्र में 6 हजार रुपए ट्राली बिक रही अवैध बालू, मिट्टी खनन भी जोरों पर, पुलिस और प्रशासन की चुप्पी से बेधड़क हो रहा कारोबार… देखें Video
उवेश रहमान
बहराइच। बहराइच के सुजौली क्षेत्र में बेधड़क अवैध बालू, मिट्टी खनन जोरों पर हो रहा है। 6 हजार रुपए ट्राली बालू बिक रही है। अवैध बालू के साथ मिट्टी खनन भी जोरों पर चल रहा है, पुलिस और प्रशासन की चुप्पी से अवैध कारोबार बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़ें : इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती पर सेनानी उत्तराधिकारियों ने नमन करते हुए देश हित में उनके कार्यों को किया याद
जनपद बहराइच के तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र में घाघरा नदी से बालू और खेतों से अवैध रूप से मिट्टी खनन का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। आपको बता दें की पिछले कई महीनों से थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगल गुलरिया, सुजौली, कारीकोट, चहलवा और बड़खडिया इलाके से घाघरा नदी से दिनोरात ट्राली के जरिए बालू निकालकर अवैध बिक्री का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।
यहां देखें Video 👇
इतना ही नही इन क्षेत्रों में दबंगों द्वारा लोगों के खेतों से अवैध रूप से मिट्टी की निकासी कर उसे बिक्री करने का कार्य भी जोरों पर है। बालू का रेट एक ट्राली 6000 रुपए खरीददार से वसूल किए जाते हैं जिसमें उनके मुताबिक कई जिम्मेदार लोगों का कमीशन भी बंधा हुआ है जो इस अवैध कारोबार को हरी झंडी देने का काम कर रहे हैं। लेकिन इस मामले में स्थानीय पुलिस और तहसील प्रशासन व खनन विभाग मौन है इन अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही करने से किनारा कस रहे हैं और सफेद बालू के काले कारनामे को अनदेखी कर रहे हैं।