- बहराइच में ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षण संकुल पर प्रभारियों ने सामूहिक रूप से दिया इस्तीफा… देखें लिस्ट
- अतिरिक्त कार्य करने से मना कर करते हुए सभी शिक्षक सभी विभागीय ग्रुपों से हुए लेफ्ट
- जिले भर में एक साथ आज मंगलवार को होने वाली शिक्षण संकुल बैठकों का शिक्षकों ने किया सम्पूर्ण बहिष्कार
बहराइच। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के पत्र का विरोध आज भी जारी रहा। शिक्षकों जो संकुल प्रभारी थे उन्होंने अतिरिक्त कार्य करने से मना कर कर दिया। सभी शिक्षक सभी विभागीय ग्रुपों से लेफ्ट हो गए हैं जिले भर में एक साथ आज होने वाली शिक्षण संकुल बैठकों का शिक्षकों ने बहिष्कार किया। और संकुलों के इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है।
यह भी पढ़ें : रेनकट से खराब हुई सरयू नहर की कच्ची सड़क, आवागमन को बढ़ी मुश्किलें, सिचाई विभाग ने कहा वन विभाग नही दे रहा मंजूरी

शिक्षकों ने अपनी मांगे न मानी जाने के कारण आज भी ऑनलाइन हाजिरी का विरोध किया और संकुल ने अपना इस्तीफा देते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तब तक शिक्षक कोई भी ऐसे कार्य नहीं करेगा ।
जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष एवं संयोजक शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा विद्या विलास पाठक ने बताया कि जब तक हमारी मांगे मान नहीं ली जाती तब तक हम विरोध करते रहेंगे।

श्री पाठक ने बताया फखरपुर, महसी ,शिवपुर, पयागपुर, विशेश्वरगंज, रिसिया, चित्तौरा के संकुल प्रभारी ने अतिरिक्त कार्य करने से मना करते हुए अपने को संकुल के कार्यों से मुक्त कर लिया है शेष ब्लॉक भी इन्ही की राह पर चलेंगे।
उन्होंने कहा की संयुक्त मोर्चा संगठन की लड़ाई आर पार की लड़ेगा। शिक्षक नेता श्री पाठक ने कहा कि संघर्ष के अगले क्रम में जो भी प्रभारी शिक्षक हैं और उन्हें सहायक का वेतन मिलता है तो वह हेड टीचर का काम करने से मना करेंगे।

संयोजक ने कहा सभी शिक्षक शिक्षा मित्र विभागीय ग्रुपों से मुक्त हो जाएं स्कूल समय के बाद होने वाले किसी भी कार्यक्रम में सम्मिलित ना हो नियमित विद्यालय जाएं और छात्रों को पढ़ाये। उन्होंने कहा कि छात्र हित करते हुए आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। इसीलिए धरना भी 3:00 बजे दिया गया जिससे छात्रों की पढ़ाई का नुकसान ना हो, लेकिन सरकार चाहती है कि सभी शिक्षक सड़क पर उतरे। समाधान ना हुआ तो हमारे सभी शिक्षक महानिदेशक कार्यालय की तरफ 29 तारीख को कूच करेंगे और तब तक वहां डटे रहेंगे जब तक फैसला नहीं हो जाता हमारी मांगे मान नहीं ली जाती।
ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में चित्तौरा के 45 संकुलो ने दिया इस्तीफा… देखें लिस्ट 👇
