- बहराइच में महिला सिपाहियों से मारपीट कर वर्दी उतरवाने की दी धमकी, गिरफ्तार
- जिला अस्पताल में देर रात ड्यूटी कर रही महिला सिपाहियों के साथ हुई घटना
बहराइच। कोतवाली नगर में तैनात महिला आरक्षियों से एक युवक ने रात में जिला अस्पताल के निकट अकारण विवाद किया। हाथापाई करते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित महिला कांस्टेबल की तहरीर पर केस दर्ज कर रात में ही आरोपी युवक को दबोच लिया। पूंछताछ के बाद आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में वामिका प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए जनपद के मेघावी एवं विशिष्ट प्रतिभाए
कोतवाली नगर के जिला अस्पताल में महिला कांस्टेबल पायल पांडेय और विनीता सिंह गुरुवार की रात को ड्यूटी कर रही थी। इसी दौरान रानीपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर रैकवारी ग्राम पंचायत के मजरा भानपुर निवासी विपिन सिंह पुत्र हरिकेश सिंह अस्पताल पहुंचा। ड्यूटी के दौरान महिला सिपाहियों ने उसे रास्ते से हटने की बात कही। इसी बात को लेकर विपिन सिंह महिला सिपाहियों से उलझ गया। अपशब्दों का प्रयोग करते हुए हाथापाई कर
महिला सिपाहियों की वर्दी उतरवाने की धमकी दी। सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के साथ जान से मारने की भी धमकी दी।
घटना के तुरंत बाद महिला सिपाहियों ने मामले की जानकारी कोतवाली नगर पुलिस को दी।प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि महिला आरक्षी पायल की तहरीर पर केस दर्ज आरोपी को रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभावी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है।