- बहराइच में गणित की परीक्षा में गणित विषय के शिक्षक की लगा दी ड्यूटी, केंद्र व्यवस्थापक पर गिरी गाज, नोटिस
In Bahraich, mathematics teacher was put on duty in the mathematics exam, center administrator was punished, notice given : बहराइच। यूपी बोर्ड परीक्षा में तमाम सख़्ती और बोर्ड के दिशा निर्देशों के बावजूद परीक्षा केंद्रों पर हीला हवाली कम नहीं हो रही है। मंगलवार को बहराइच जिले के एक परीक्षा केंद्र पर सुबह हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा में गणित विषय के शिक्षक की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में लगा दी गयी। गणित विषय की परीक्षा में गणित के शिक्षक को ड्यूटी करते हुए डीआईओएस के उड़ाका दल ने पकड़ लिया। डीआईओएस ने तत्काल कक्ष निरीक्षक को ड्यूटी से कार्यमुक्त करते हुए केंद्र व्यवस्थापकों को नोटिस जारी करते हुए उन्हें भी हटा दिया है। सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग तलब करते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी है। डीआईओएस की इस कार्यवाही के बाद अन्य परीक्षा केंद्रों पर हड़कंप की स्थिति रही।
यह भी पढ़ें : सिनेमाघरों में रुपहले परदे पर नजर आएगी लखनऊ की बेटी, संदेह फ़िल्म में निभाया है अभिनेत्री का किरदार
आपको बताते चलें कि इस समय माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। बहराइच जनपद के रायपुर में स्थित निसार अहमद इंटर कॉलेज को भी बोर्ड का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। मंगलवार को सुबह प्रथम पाली में हाईस्कूल की गणित विषय की परीक्षा थी। परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद डीआईओएस नरेन्द्र देव की अगुवाई में उड़ाकादल ने परीक्षा केंद्र पर छापा मारा। डीआईओएस ने सघनता से परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया तो पता चला कि हाईस्कूल की गणित विषय की परीक्षा होने के बावजूद बोर्ड परीक्षा में गणित विषय के ही टीचर की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में लगा दी गई है।
गणित की परीक्षा में गणित के शिक्षक की ड्यूटी लगने से डीआईओएस भड़क उठे, उन्होंने तत्काल कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी कर रहे गणित विषय के शिक्षक को कार्यमुक्त करते हुए परीक्षा केंद्र के आंतरिक व बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों को ड्यूटी से हटाते हुए नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
डीआईओएस ने बताया कि वह स्वयं पूरे मामले की जांच कर रहे हैं, डीआईओएस ने कहा कि जिस परीक्षा कक्ष में गणित शिक्षक की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में लगायी गई थी उस परीक्षा कक्ष के सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग तलब की गई है। जांच के बाद आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी। डीआईओएस ने कहा कि अगर जांच के दौरान नकल की पुष्टि हुई तो पूरे मामले में बोर्ड को सूचना भेजी जाएगी।
तत्काल हुई दो केंद्र व्यवस्थाको की तैनाती
डीआईओएस ने बताया कि निसार अहमद इंटर कॉलेज रायपुर परीक्षा केंद्र पर जिगनिया छत्रपाल के प्रिंसिपल तिलकराम को आंतरिक व गांधी इंटर कॉलेज के प्रोफेर नागेंद्र अवस्थी को बाह्य केंद्र व्यवस्थापक बनाकर भेजा गया है। परीक्षाएं सुचिता और पारदर्शिता के बीच करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
बोर्ड की परीक्षा में नदारद रहे 2911 परीक्षार्थी
डीआईओएस ने बताया कि हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा में पंजीकृत 23868 परीक्षार्थियो के सापेक्ष 21238 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी है। 2630 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। वही इंटरमीडिएट में 39 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा 242 परीक्षार्थियों ने छोड़ी।