- बहराइच में आग की लपटों से मकान खाक, गृहस्थी के साथ बैलगाड़ी राख, डेढ़ लाख का नुकसान… देखें Video
उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। भीषण गर्मी के बीच बहराइच के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत आम्बा गांव में सोमवार की रात को आग की लपटों से मकान धधक कर खाक हो गया, गृहस्थी के साथ बैलगाड़ी राख हुई है, डेढ़ लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में निजी कार में नीली बत्ती लगाकर फर्राटा भर रहे नायब तहसीलदार का ट्रैफिक पुलिस ने काटा ढाई हजार का चालान
आपको बताते चलें कि सुजौली क्षेत्र के आम्बा गांव में सोमवार की रात को गांव निवासी रफीक सलमानी पुत्र उल्फत के कच्चे मकान में अचानक आग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान कड़ी मशक्कत कर लोगों ने किसी तरह आग को बुझा दिया लेकिन तब तक पूरा मकान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का सही पता नहीं लग सका है। पूरा परिवार खुले आसमान तले रहने को मजबूर हो गया है।
यहां देखें Video 👇
आग की घटना में पीड़ित रफीक सलमानी का डेढ़ लाख का नुकसान बताया जा रहा है। उसने बताया कि आग की घटना में उसके कच्चे मकान में रखा भूंसा, बैलगाड़ी, आदि जलकर राख हो गया। लोगों ने सूचना पुलिस और प्रशासन को दी है लेकिन सुबह तक कोई भी घटनास्थल पर नही पहुचा है। आग लगने की घटना के बाद परिवार के लोग अपने को बेबस समझ रहे हैं, लेकिन परिवार को अभी तक कोई राहत सहायता नहीं मिल सकी है।