Open India Body Building and Fitness Championship : उवैस रहमान : बहराइच। दिल्ली में आयोजित ओपन इंडिया बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियनशिप में बहराइच के लाल ने कमाल कर दिया। बहराइच के हिमांशु को इस ओपन इंडिया बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियनशिप के मेंस फिजिक वर्ग में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। प्रतियोगिता में सम्मानित होने के बाद हिमांशु बोले अब उनका लक्ष्य प्रतियोगिता का चैम्पियन बनना है।
यह भी पढ़ें : UP Police में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 167 DSP के हुए तबादले
फिजिक फिटनेस के लिए आज के युवा हर वह उपाय करते हैं जो उनसे संभव हो सकता है। लेकिन सफलता बहुत कम लोगों को मिलती है, कोई नियमित अभ्यास नहीं कर पाता तो कोई नियम और निर्देशों में अटक जाता है। लेकिन बहराइच निवासी हिमांशु ने दिल्ली में आयोजित ओपन इंडिया बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में न सिर्फ प्रतिभाग किया बल्कि दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त कर बहराइच का नाम रोशन किया है।
आपको बताते चलें कि दिल्ली में आयोजित ओपन इंडिया बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियनशिप के मेंस फिजिक वर्ग में बहराइच के सूफीपुरा निवासी हिमांशु पोरवाल को 5 फुट सात इंच में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। हिमांशु की इस सफलता पर जिले वासियों में खुशी की लहर है।
हिमांशु ने बताया कि छोटी बाजार में स्थित द हैप्पी जिम व फिटनेस सेंटर के ट्रेनर अभयराज व शिप्रा के नेतृत्व में छह माह के कड़े परिश्रम से उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है। अब उनका लक्ष्य इस आयोजन में पहला स्थान हासिल करना रहेगा जिसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
हिमांशु अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, स्वजन व जिम के साथी स्टाफ समेत अपने मित्रों को देते हैं जिन लोगों ने समय-समय पर मार्गदर्शन कर उनका हौसला बढ़ाया। हिमांशु की इस सफलता पर उनके मित्र दुर्गेश, अमन, विनीत, सिद्धार्थ, अभिषेक, आदि ने उन्हें बधाई भी दी है।
यह भी पढ़ें : UP Police में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 167 DSP के हुए तबादले