- बहराइच में पुलिया के नीचे बन रहे थे तमंचे और पिस्टल, बने और अधबने असलहो का जखीरा बरामद
- छापेमारी में पुलिस ने असलहे बना रहे लखीमपुर निवासी एक व्यक्ति को भी दबोचा
Guns and pistols were being made under a culvert in Bahraich, a cache of finished and half finished weapons recovered : बहराइच। लोकसभा चुनाव के लिए इस समय अवैध असलहो की भारी डिमांड है। ऐसे में अवैध तरीके से असलहों को तैयार किया जा रहा है। इसकी भनक लगते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसओजी और पुलिस टीम ने मोतीपुर क्षेत्र में छापा मारा। पुलिस ने पुलिया के नीचे अवैध असलहो का कारखाना संचालित होने का भंडाफोड़ करते हुए मौके से भारी मात्रा में बने और अधबने असलहो को बरामद करते हुए लखीमपुर निवासी एक व्यक्ति को दबोचा है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में हेल्थ चेकअप के बाद ट्रांस गेरुआ के जंगल मे छोड़ी गई मादा तेंदुआ
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है, फिर भी चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश कर रहे लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोकसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर बहराइच और लखीमपुर क्षेत्र में अवैध असलहे बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थी। इस पर मोतीपुर पुलिस के साथ एसओजी टीम को पूरे मामले के खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोतीपुर थाना क्षेत्र से अवैध असलहो को जिले के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार बेचने की शिकायतें मिल रही थी। इस पर मोतीपुर के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने एसओजी प्रभारी अनुज कुमार त्रिपाठी के साथ क्षेत्र में दबिस शुरू की।एएसपी ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी और सीओ राहुल पांडेय पुलिस और एसओजी टीम पर नजर रख रहे थे।
एसपी ने बताया कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरुआ मटईपुरवा मार्ग पर पुलिस टीम को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। इस पर छापेमारी की गयी तो बरुआ मार्ग पर पुलिया के नीचे अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित होती मिली। पुलिस टीम ने मौके से भारी मात्रा में बने और अधबने असलहे भी बरामद किए।
पुलिया के नीचे पकड़ी गई असलहा फैक्ट्री में लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा कोतवाली अंतर्गत शायपुर गांव निवासी संतराम पुत्र हीरा लाल को भी दबोचा गया। एसपी ने बताया कि पकड़े गए संतराम से पूछतांछ की गई तो पता चला कि वह खुद ही अवैध असलहा निर्माण करता था। तैयार तमंचे और पिस्तौल को वह बहराइच के साथ ही लखीमपुर जिले में अराजक तत्वों को सप्लाई करता था।
एसपी ने बताया कि मौके से छह 315 बोर तमंचा, एक .32 बोर तमंचा, 12 बोर तमंचा एक और खोखा तथा असलहे बनाने के उपकरण बरामद हुए है। अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश करने वाली टीम में एसएचओ दद्दन सिंह, एसओजी इस्पेक्टर अनुज कुमार त्रिपाठी, एसआई सुरेश कुमार गिरि, मनोज कुमार राव आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : बहराइच में हेल्थ चेकअप के बाद ट्रांस गेरुआ के जंगल मे छोड़ी गई मादा तेंदुआ