- जान बूझकर पेपर लीक करा रही सरकार, ताकि बेरोजगारों को नौकरियां ना देनी पड़े : अखिलेश यादव
- सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने युवा, बेरोजगार, महिला, किसान सबका जिक्रकर सबको साधने की किया कोशिश
सुलतानपुर। गठबंधन के सपा उम्मीदवार पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद के समर्थन में चांदपुर में आयोजित जनसभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जैसे-जैसे चरणों का चुनाव आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे भाजपा के प्रति जनता में गुस्सा भी बढ़ रहा है। मुझे यकीन है कि सातवें चरण तक जब चुनाव पहुंचेगा तो लोगों का गुस्सा भी सातवें आसमान पर होगा। चार चरणों का चुनाव खत्म हो चुका है और जिस तरीके से भाजपा नेताओं का भाषण बदल गया है, उनकी भाषा बदल गई है, इससे पता लग रहा है कि बीजेपी चारों खाने चित हो गई है। लोकतंत्र में जो सरकार बनाते-बिगड़ते हैं, वह नीचे भी लाना जानते हैं। जो भाजपा झूठ के सहारे इस ऊंचाई तक पहुंची थी आज जनता नीचे लाकर काउंटडाउन शुरू कर दिया है। अब बीजेपी का रथ फंसा ही नहीं बल्कि धंस गया है, जो अब निकलने वाला नहीं है।
यह भी पढ़ें : खबर का असर: अधिशासी अभियंता ने किया कटान निरोधक कार्य का निरीक्षण, हटाए गए टूटेफूटे घटिया परक्यूपाइन
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वालों ने बहुत बड़े-बड़े जनता को सपने दिखाए थे। किसानों की आय दुगुनी करने का वादा था। बाद में खाद, बिजली, पानी सब महंगा कर दिया। डीजल कीटनाशक दवाइयां सब महंगी कर दी। खाद की बोरी से चोरी अलग से कर ली। किसानों के आय दुगनी करने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने अपनी मांग को लेकर दिल्ली में गए किसानों पर लाठी डंडे बरसाए उन पर अत्याचार किया सैकड़ों किसान शहीद हो गए। थार से कुचल गए, लेकिन किसान पीछे तभी हटे जब काला कानून समाप्त किया गया। अभी यह लड़ाई जारी है। क्योंकि गठबंधन की सरकार बनने पर जहां किसानों को लाभकारी मूल्य मिलेगा।
कोरोना वैक्सीन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सबको जबरदस्ती वैक्सीन लगाई गई। इससे दिल की बीमारियां जल्दी हो रही है। युवाओं को साधते हुए अखिलेश ने कहा कि अग्निवीर व्यवस्था हमेशा हमेशा के लिए खत्म कर दी जाएगी। सरकारी जो 30 लाख नौकरियां के पद खाली है उनको भरने का काम करेंगे। भाजपा सरकार ने नौजवानों की नौकरियां छीन ली। कोचिंग करके नौजवान परीक्षा देने गए, परीक्षा देकर घर लौटे तो पर्चा लीक हो गया। सरकार जान बूझकर लीक कर रही है ताकि बेरोजगारों को नौकरियां ना देनी पड़े। भाजपा यह नहीं चाहती है कि गांव गरीब खुशहाल हो। इस सरकार ने न सिर्फ युवाओं की नौकरी छीनी, बल्कि एक तिहाई जीवन बर्बाद कर दिया।
पूरे देश में सर्वाधिक बेरोजगार बनाने का काम अगर किसी ने किया तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। गरीबों को मिलने वाले राशन की मात्रा एवं गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन कि सरकार बनने पर राशन की गुणवत्ता बढ़ाएंगे और मात्र भी बढ़ाएंगे। साथ ही पौष्टिक आटा के साथ डाटा भी फ्री देंगे, ताकि गरीब एवं ग्रामीण लोगों को भी टेक्नोलॉजी का लाभ मिल सके। उनके बच्चे भी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े उद्योगपतियों का लाखों करोड़ कर्ज माफ किए गए, लेकिन जिन किसान भाइयों का लाखों में कर्ज माफ नहीं हो पाया।
4 जून के बाद जब गठबंधन की सरकार बनेगी तो किसानों का कर्ज माफ होगा। अब महिलाओं की बारी थी बोले कि सपा सरकार में महिलाओं को समाजवादी पेंशन दी जाती थी। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर उनके खाते में एक लाख सालाना भेजकर महिलाओं को लखपति बनाने का काम करेंगे। अखिलेश ने कहा कि जिन्होंने कहा था कि न खायेंगे न खाने देंगे। उन लोगों ने इलेक्ट्रोरल बांड के जरिये गटागट कर गए डकार भी नही लिया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘रोटी कपड़ा और मकान, सबसे पहले हमें बचाना है संविधान’ का नारा दिया और कहा कि यह आरक्षण बचाने का चुनाव है। यह संविधान बचाने का चुनाव है। 400 पार का नारा देने वाले लोग जनता का गुस्सा देखकर नारा ही भूल गए। बाद में समझ आया कि 400 पार बाद बची सीटें जीतने का दावा था।
अखिलेश ने नहीं लिया मेनका गांधी का नाम
अखिलेश ने आई भीड़ से बीजेपी के सांसदों को हटाने की बात तो कही। मंच पर उनके भाषण दौरान इससे जुड़ा गाना भी बजा। लेकिन यहां की सांसद मेंनका गांधी का नाम तक नहीं लिया। जबकि कल अमेठी की सभा में और रायबरेली की सभा में उन्होंने वहां के भाजपा प्रत्याशियों को एक नहीं कई बार नाम लिया। स्मृति ईरानी का बगैर नाम लिए तो उन्होंने यहां तक कह दिया कि सिलेंडर वाली सांसद सरेंडर कर गई हैं। अब वह स्मृति बनकर रह जाएंगी।
भीम के दर्द पर लगाया मरहम
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी पार्टी ने प्रत्याशी राम भुआल निषाद से पूर्व भीम निषाद को पार्टी ने यहां प्रत्याशी बनाया था। उन्होंने पार्टी से लोगों को जोड़ने का काम किया। आज उनका पूरा समर्थन राम भुआल निषाद को मिल रहा है। भीम निषाद को सरकार बनने के बाद सम्मान दिया जाएगा।