- मोहे रंग लगा दे… गाने पर रील्स बनाना युवतियों को पड़ा भारी 33 हजार का चालान… देखें Video
- होली के अवसर पर ग्रेटर नोएडा की सड़क पर बना रहे थे रील्स, ट्रैफिक पुलिस ने की कार्यवाई
Girls made heavy challan of Rs 33 thousand for making reels on the song Mohe Rang Laga De : ग्रेटरनोएडा। होली के नाम पर मौज मस्ती करना और रील बनाना दो युवतियों को भारी पड़ गया। एक युवक के साथ स्कूटी पर सवार होकर रील बना रही है दो युवतियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ग्रेटर नोएडा पुलिस हरकत में आई। जिस स्कूटी पर बैठकर युवतियां रील बना रही थी, उसका चालान कर दिया है। अन्य विधिक कार्यवाही करने की तैयारी भी पुलिस कर रही है।
यह भी पढ़ें : आईपीएल मैच का शेड्यूल जारी, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे 7 मैच
आपको बताते चलें की होली के त्योहार पर रंग खेलने के साथ ही सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए युवक युवतियों ने अपने-अपने अंदाज में रील्स भी बनाई। कुछ इसी तरह की रील्स ग्रेटर नोएडा में भी युवक युवतियों ने स्कूटी पर सवार होकर बनायी।
स्कूटी पर सवार युवतियाँ “मोहे रंग लगा दे रे मोहे रंग लगा दे…. मैं तो तेरी जोगनिया मोहे जोग लगा दे रे”…..गाने पर एक्शन करते हुए रील बना रही थी। स्कूटी एक युवक चला रहा था। इस गाने पर युवतियों को रील्स बनाते हुए आसपास के लोग देख रहे हैं, जिससे यातायात भी प्रभावित दिख रहा है।
सोशल मीडिया पर रील बनाने का यह वीडियो वायरल होने के बाद, ग्रेटर नोएडा की ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई, रील बनाने के बहाने अश्लीलता फैलाने का आरोप तो युवतियों पर लग ही रहा है। ट्रैफिक के नियमों के भी उल्लंघन का भी आरोप है।
यहां देखें वायरल Video 👇
ट्रैफिक पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए स्कूटी नंबर (UP16CX-0866) का चालान करते हुए 33000 रूपए का जुर्माना ठोंका है। ग्रेटर नोएडा पुलिस की इस कार्यवाही के बाद अन्य युवक युवतियों में हड़कंप का माहौल है। वहीं पुलिस का कहना है कि अन्य विधिक कार्यवाही पर भी विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : आईपीएल मैच का शेड्यूल जारी, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे 7 मैच