- भारी बारिश से बहराइच में घाघरा और सरयू नदियों में उफान, कई गांव पानी से घिरे, बाढ़ की दस्तक से हाहाकार… देखें Video
- कतर्नियाघाट जंगल और आसपास के गांव में घुसा घाघरा तथा नेपाली नदियों के बाढ़ का पानी
- घाघरा नदी में इस समय लगातार डिस्चार्ज हो रहा है 2.53 लाख क्यूसेक पानी
उवेश रहमान : बहराइच। तराई के जिलों और नेपाल के पहाड़ों पर लगातार हो रही भारी बारिश से बहराइच में घाघरा और सरयू नदियां उफान पर आ गयी हैं। घाघरा नदी में इस समय 2.53 लाख क्यूसेक पानी लगातार डिस्चार्ज हो रहा है जिससे कई गांव पानी से घिर गए हैं, बाढ़ ने दस्तक दे दी है। बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने से जिले के मिहींपुरवा, महसी और नानपारा क्षेत्र में हाहाकार की स्थिति बन गई है। सबसे खराब स्थिति इस समय मिंहीपुरवा में घाघरा तट पर बसे गांव के लोगों की है।कतर्नियाघाट जंगल और आसपास के गांव में घाघरा तथा नेपाली नदियों के बाढ़ का पानी घुसने से लोगों के सामने संकट उत्पन्न हो गया है। लेकिन अभी तक राहत और बचाव के कोई उपाय नहीं किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : महानिदेशक बेसिक शिक्षा के ऑनलाइन कार्य आदेश का बहराइच समेत संपूर्ण यूपी में बहिष्कार
आपको बताते चलें कि बहराइच समेत तराई के जिलों में बीते 4 दिनों से लगातार वर्षा हो रही है। भारी बरसात से जनजीवन अस्त्र व्यस्त हो गया है। गांव शहर और क़स्बों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, वहीं भारी वर्षा के चलते जिले से बहने वाली घाघरा और सरयू नदियां उफान पर आ गई है। लगातार बारिश से मिहींपुरवा, नानपारा, महसी और कैसरगंज तहसील क्षेत्र में नदी के तट पर बसे गांव में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। मिहीपुरवा (मोतीपुर) के कतर्नियाघाट जंगल इलाके में भारी तबाही देखने को मिल रही है नेपाल से होकर भारत में बहने वाली नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, इन नदियों में घाघरा और सरयू के अलावा गेरुआ और कौड़ियाला नदियां शामिल है।
भारी बारिश के चलते मिहीपुरवा-बिछिया मार्ग पर निशानगाड़ा मुर्तिहा के बीच आधा दर्जन पेड़ गिर गए हैं जिसके चलते दोपहर 2 बजे तक मार्ग पर आवागमन बाधित रहा, 7 निजी बस सवारियों के साथ फसी रही, एक दर्जन से अधिक चार पहिया वाहन सड़क पर फंसे रहे।
उधर नदियों के उफान पर आने के चलते ग्राम पंचायत चहलवा का मौरहवा गांव धीरे धीरे बाढ़ की जद में आ रहा है, खेतों समेत आधा दर्जन घरों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। गांव निवासी रिंकू देवी, गोविंदा, बाबा, राजाराम, आदि के घरों में बाढ़ का पानी घुस चुका है।
थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत चहलवा के प्रधान प्रतिनिधि शिव कुमार ने बताया कि सम्पत पुरवा से नयापुरवा तक सड़क बाढ़ की जद में आ चुका है, एक दर्जन गांव पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, गांव के लोग अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं।
2.53 लाख क्यूसेक से अधिक पानी हो रहा डिस्चार्ज
चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के जेई नितिन कुमार ने बताया कि जिले के साथ नेपाल के पहाड़ों पर हो रही भारी वर्षा के चलते बैराज पर पानी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि सुबह लगभग 1 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज की स्थिति थी लेकिन लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते दोपहर 2 बजे पानी डिस्चार्ज की स्थिति 2.35 लाख क्यूसेक रहा, जबकि रात 8:00 बजे बहराइच से पानी डिस्चार्ज की स्थिति बढ़कर 2.53 लाख क्यूसेक तक पहुंच गई है। डिस्चार्ज की स्थिति लगातार बढ़ने से घाघरा में जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे स्थिति गंभीर होने की आशंका बनी हुई है।
यह भी पढ़ें : महानिदेशक बेसिक शिक्षा के ऑनलाइन कार्य आदेश का बहराइच समेत संपूर्ण यूपी में बहिष्कार