- बहराइच में मोबाइल छिनैती गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, गैंग में तीन नाबालिग भी हैं शामिल
- पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से राहगीरों से छीने गए 9 मोबाइल बरामद
बहराइच। यूपी के बहराइच शहर में दिनदहाड़े विभिन्न रास्तों पर राहगीरों से मोबाइल की छिनैती करने वाले गैंग की चार सदस्यों को पुलिस ने दबोचा है। पकड़े गए गैंग के इन सदस्यों में तीन नाबालिग भी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से राहगीरों से छीने गए 9 मोबाइल भी बरामद हुए है। बरामद मोबाइल को सील कर नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह और अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
आपको बताते चलें कि बहराइच शहर में चांदपुरा चौराहा, छावनी चौराहा, दरगाह, घंटाघर, पीपल चौराहा और डिगिहा के साथ आसाम रोड के निकट अलग-अलग मार्गों पर बीते कई महीनो से राहगीरों से राह चलते मोबाइल छीनने की घटनाएं तेजी से बढ़ी थी। राहगीर परेशान थे और मोबाइल छीनने वाले गिरोह के सदस्य बेखौफ़ वारदात को अंजाम दे रहे थे।
शहर के मार्गों पर मोबाइल छिनैती की बढ़ रहे वारदात को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। उसी के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा की देखरेख में सीओ सिटी ने दरगाह पुलिस के माध्यम से गैंग पर नजर रखना शुरू किया।
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि बीते कई दिनों से मोबाइल छिनैती गैंग के दरगाह थाना क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी इस पर दरगाह थाना के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्रा को गैंग को पकड़ने के निर्देश दिए गए थे। प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में एसआई मदन लाल, राहुल बाजपेई, शशि कपूर, इंद्रासन गौड़ और सतेंद्र यादव की टीम ने शहर के आसाम चौराहा मार्ग पर दुनक्का के निकट गैंग के लोगों के होने की सूचना पाकर घेराबंदी की।
एसपी ने बताया कि पुलिस टीम की घेराबंदी में चार लोगों को मौके से दबोचा गया। इनकी पहचान दरगाह थाना अंतर्गत मोहल्ला काजी कटरा निवासी अरशद, मंसूरगंज निवासी उबैद आबिद के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों में तीन सदस्य नाबालिग है। जिनकी उम्र 14 वर्ष व इससे कुछ अधिक है। एसपी ने बताया कि नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजा गया है जबकि गैंग के वयस्क सदस्यों को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 9 मोबाइल भी बरामद हुए है, जिसे सील कर विवेचना शुरू कर दी गई है।