- तेंदुए के हमलों से प्रभावित धर्मापुर गांव में वन विभाग एवं डब्ल्यूटीआई ने लगाए 15 थर्मो सेंसर कैमरे
- थर्मोसेंसर कैमरों से तेंदुए की हर गतिविधियों पर वन विभाग रख रहा पैनी नजर, ग्रामीणों को रेन्जर गोष्ठी के द्वारा कर रहे जागरूक
Forest Department and WTI installed 15 thermo sensor cameras in Dharmapur village affected by leopard attacks : उवेश रहमान : बिछिया : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में तेंदुए के ताबड़तोड़ हमलों से प्रभावित धर्मापुर गांव में वन विभाग एवं डब्ल्यूटीआई नेकी ओर से 15 थर्मो सेंसर कैमरे लगाए गए हैं। इन थर्मोसेंसर कैमरों से गांव के आसपास तेंदुए की हर गतिविधियों पर वन विभाग पैनी नजर रख रहा है। रेन्जर गांव के ग्रामीणों को गोष्ठी के द्वारा जागरूक भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच : सुजौली के सम्पतपुरवा गांव में एक ग्रामीण के घर चहलकदमी करते पहुंच गया मगरमच्छ, मचा हड़कंप
आपको बताते चलें कि कतर्नियाघाट वन्य जीव अभ्यारण्य के जंगल से सटे आबादी क्षेत्र में तेंदुए का हमला बदस्तूर जारी है। तीन दिन पूर्व धर्मापुर रेंज के धर्मापुर गांव में गांव निवासी चुन्नु की पुत्री शमा को तेंदुआ उठा ले गया था।जिसके बाद अगले दिन उसका शव मृत क्षत विक्षत अवस्था मे जंगल के किनारे गन्ने के खेत मे पाया गया था।
इस घटना के ठीक दो दिन बाद यानी बीती शाम धर्मापुर गांव में ही सुखराम की पुत्री श्रद्धा को तेंदुए ने घायल कर दिया था। ताबड़तोड़ दो घटना के बाद से ही लोगो मे दहशत का माहौल फ़ैल गया। वहीँ लगातार दो घटनाओ के बाद से ही वनक्षेत्राधिकारी मोबीन आरिफ ने वन कर्मियीं की टीम गठित कर रात्रि पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।
आज दोपहर डब्ल्यूटीआई (वाइल्डलाइफ ट्रस्ट आफ इंडिया) की टीम ने गांव पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और रेंजर के साथ मिलकर तेंदुए के आसपास मूवमेन्ट वाले स्थानों पर 10 थर्मोसेंसर कैमरे लगाए है। इसके साथ ही वन विभाग ने भी पांच अलग अलग जगहों पर थर्मोसेंसर कैमरे लगाए है।
रेन्जर ने बताया कि गाँव में गोष्ठी कर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, जिससे मानव-वन्यजीव संघर्ष की स्थिति न बने। रेंजर ने बताया कि रात्रि के समय लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गयी है।