- फिजी के डिप्टी पीएम पहुंचे अयोध्या, रामलला के दरबार मे टेका मत्था
Fiji’s Deputy PM reached Ayodhya, paid obeisance in the court of Ram Lalla : अयोध्या। रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद देश-विदेश के श्रद्धालु प्रतिदिन अपने आराध्य प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। इसी के तहत रामलला के दर्शन के लिए गुरुवार को फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमान प्रसाद भी यहां पहुंच गए। गुरुवार दोपहर उनका विमान महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा, जहां पहले से मौजूद जिलाधिकारी नितीश कुमार ने उनका बुके देकर भव्य स्वागत किया।
यह भी पढ़ें : ओयो होटल में नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, केस दर्ज, आरोपी फरार
अयोध्या पहुंचे फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमान प्रसाद पूरी तरह से प्रभु श्रीराम की भक्ति में लीन नजर आए। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। यहां आकर मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं। उन्होंने कहा कि फिजी के मंदिरों में नियमित रूप से रामायण पाठ होता है, फिजी में भी राम मंडली जगह जगह रामायण का प्रवचन करते हुए प्रभु श्री राम की गाथा का बखान करती है।
- राम मंदिर निर्माण हम सबके लिए सौभाग्य की बात : विमान प्रसाद डिप्टी पीएम फिजी
उन्होंने कहा कि भारत देश से फिजी का पुराना संबंध है, भारत और फिजी के प्राचीन संबंध और मजबूत होंगे। अयोध्या में फिजी दूतावास निर्माण पर निश्चित रूप से प्रयास होगा। डिप्टी पीएम ने कहा कि अयोध्या दौरे से हमारा संबंध और मजबूत होगा।
उत्तर प्रदेश से खास लगाव होने की बात कहते हुए डिप्टी सीएम विमान प्रसाद ने कहा कि एडवेंचर सिस्टम में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग ही फ़िजी गए थे, उन्होंने लोगों से अपील की कि भगवान राम के चरित्र से प्रेरणा लेकर बेहतर समाज का निर्माण करें।
यह भी पढ़ें : ओयो होटल में नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, केस दर्ज, आरोपी फरार