- ज़मीन पर टिके रहे पांव और गले में कस गया दुपट्टे का फंदा!
- घर से गायब हुई किशोरी का दूसरे दिन जंगल में देखा गया शव, पिता ने लगाया हत्या करने का आरोप, गिनाएं आरोपियों के नाम
हरदोई। एक 13 साल की किशोरी अचानक घर से लापता हो गई, उसके घर न आने पर पुलिस को तहरीर देते हुए उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। उसी बीच अगले दिन सोमवार की सुबह उसका शव जंगल में देखा गया। किशोरी का गला दुपट्टे के एक छोर से कसा हुआ और उसका दूसरा छोर पेड़ में अटका हुआ था। लेकिन सबसे चौकानें वाली बात है कि उसके दोनों पांव ज़मीन पर टिके हुए थे,तो गले का फंदा कैसे कसा ? पिता ने अपने ही गांव के कुछ युवकों के नाम लेते हुए उनके ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : आत्मविश्वास लड़खड़ाया तो लड़खड़ाने लगी है भाजपा की जुबान : अखिलेश
बताया गया है कि बेनीगंज कोतवाली के गिरई गांव निवासी संतोष कुमार की 13 वर्षीय पुत्री अभिक्षित गांव के प्राथमिक स्कूल से पांचवी पास कर चुकी थी। रविवार की शाम को वह घर से अचानक लापता हो गई। पहले तो घरवालों ने काफी तलाश किया,लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। जिसके चलते पुलिस को तहरीर देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
सोमवार की सुबह गांव के कुछ लोग शौच केलिए जंगल की तरफ पहुंचे, वहां उन्होने अभिक्षित का शव देखा। उसका गला दुपट्टे से कसा हुआ था और दुपट्टे का दूसरा छोर पेड़ में बंधा नहीं बल्कि यूं ही अटका हुआ था। साथ ही किशोरी के पांव पूरी तरह से ज़मीन पर टिके हुए थे। जिस तरह से किशोरी का शव था, उसे देख कर कहा जाने लगा है कि ऐसे फांसी लगाने का कोई सवाल ही नहीं पैदा हो सकता।
वही किशोरी के पिता ने गांव के तीन युवकों का नाम लेते हुए उन्ही के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है,उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कछौना के समसपुर तक होगी जांच
बेनीगंज के गिरई गांव की अभिक्षित की मौत के मामले में पुलिस की जांच कछौना कोतवाली के समसपुर तक होगी। किशोरी की उसी गांव के प्रेम नाम के लड़के से दोस्ती थी और अक्सर दोनों में बातें हुआ करती है। कहा जा रहा है गांव के युवक चाहते थे कि अभिक्षित उनसे दोस्ती करें, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। कहा जा रहा है कि अगर पुलिस आरोपी युवको से सही-सही उगलवा ले, तो किशोरी की मौत का सही पता चल सकता है।
यह भी पढ़ें : आत्मविश्वास लड़खड़ाया तो लड़खड़ाने लगी है भाजपा की जुबान : अखिलेश